रांची: कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर गुजारने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण का शिकार होने लगी है. कोरोना का खतरा पुलिस फोर्स पर मंडराने लगा है. कोरोना को लेकर फोर्स में दहशत का माहौल है.
![Stir after 5 policemen found corona Positive in Ranchi, news of ranchi police, Policemen got corona in Ranchi, रांची में 5 पुलिसकर्मी के कोरोना पाए जाने के बाद हड़कंप, रांची पुलिस की खबरें, रांची में पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-coronainforce-pkg-7200748_05072020183104_0507f_02282_354.jpg)
ये भी पढ़ें- पत्नी किसी और लड़के से करती थी बात, लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी
क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश
वहीं, कोरोना से संक्रमित थानों के थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित मिलने वाले सभी थानों के पुलिसकर्मियों की कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. साथ ही थाने में ड्यूटी करने वाले और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को यथास्थिति क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हर बच्चा हो शिक्षित, मिले अधिकार, डायना अवार्ड से सम्मानित नीरज का यही है प्रयास
कई निर्देश
इधर, जो थाने में रह रहे हैं, उन्हें थाने में ही रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान जो घर गए हैं उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का टेस्ट करवा दिया गया है. अब पुलिसकर्मियों के पास यह चुनौती है कि जो संक्रमण से अब तक बचे हैं, वह संक्रमित न हो पाएं.