रांची: राज्य में नई सरकार गठन होने के बाद पंचम विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में स्टीफन मरांडी ने मंगलवार को राजभवन में शपथ लिया. शपथ लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राज्य के वरिष्ठ विधायक होने के नाते कैबिनेट ने मुझे प्रोटेम स्पीकर के रूप में मनोनीत किया है, जहां मैं राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाउंगा और 3 दिन के विशेष विधानसभा सत्र में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहूंगा.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: झारखंड में अपराध जगत की 10 बड़ी खबरें
महेशपुर से विधायक स्टीफन मरांडी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे मुख्य सचिव डीके तिवारी विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.