रांची: अपने केस की सर्टिफाइड कॉपी निकालने के लिए अब अधिवक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अधिवक्ताओं की परेशानी को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट में सर्टिफाइड कॉपी के आवेदन की स्टेटस वेबसाइट पर ही अपलोड कर दी जाएगी.
प्रक्रिया में दो दिन का समय
अधिवक्ता और मुवक्किल रांची सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केस नंबर के माध्यम से आवदेन की स्टेटस देख सकते हैं. हर दिन दोपहर 12:30 बजे आवेदन का स्टेटस अपलोड किया जाएगा. अगर आवेदन पेंडिंग है या डिफेक्ट है तो इसकी भी जानकारी अपलोड कर दी जाएगी. साथ ही सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करने से पूर्व जेरोक्स शुल्क और कोर्ट फीस कितना का लगेगा इसकी भी जानकारी मिल जाएगी. रेडी फॉर डिलिवर की सूचना अपलोड होने के बाद अधिवक्ता सिविल कोर्ट जाकर सर्टिफाइड कॉपी ले सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद अधिवक्ताओं को बेवजह कोर्ट का चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ही अपने आवेदन की स्टेटस जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?
तीसरे दिन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा स्टेटस
सर्टिफाइड कॉपी निकालने के लिए कोर्ट परिसर में बनाए गए ड्रॉप बॉक्स में आवदेन डालना होगा. 24 घंटे के बाद ड्रॉप बॉक्स को खोला जाएगा. इसके बाद कॉपी डिपार्टमेंट में भेजा जाएगा. फिर वहां से आवेदन संबंधित कोर्ट भेजा जाएगा. इस प्रक्रिया में दो दिन का समय लगता है, तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे आवेदन का स्टेटस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.