पटना: श्याम रजक ने आखिरकार आज 11 वर्ष के बाद एक बार फिर आरजेडी को ज्वाइन कर लिया. सदस्यता लेते समय श्याम रजक भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि अब मैं अपने असली घर में आ गया हूं. तेजस्वी के नेतृत्व पर उन्होंने विश्वास जताया है और कहा है कि जदयू में लगातार मेरी उपेक्षा हो रही थी. इधर तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं, उनसे बिहार नहीं समझने वाला.
श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नीतीश कुमार आंख मूंदकर सब देख रहे हैं. जनता सब समझ चुकी है जदयू में लगातार मंत्री और नेता विधायक सभी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें:- 11 साल बाद श्याम रजक की RJD में हुई घर वापसी, नीतीश सरकार पर लगाए कई आरोप
'बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर'
तेजस्वी ने कहा कि जो लोग पार्टी से पहले ही दरकिनार हो चुके थे. उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. वही नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं. उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है.