ETV Bharat / city

रांची में कांग्रेस की दो दिवसीय नव संकल्प प्रदेशस्तरीय कार्यशाला, संगठन मजबूती पर मंथन

रांची में आज से कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला शुरू हुआ है. जिसमें पूरे राज्य से पार्टी के नेता, पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. कार्यशाला में पार्टी आगामी रणनीति पर चर्चा कर रही है.

state level workshop of congress in ranchi
state level workshop of congress in ranchi
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 2:26 PM IST

रांचीः उदयपुर में पिछले महीने कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को झारखंड की धरती पर कैसे उतारा जाए. इस विषय को लेकर रांची में आज से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस कार्यशाला में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों के अलावा सभी विधायक, कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद के साथ-साथ सभी जिला के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव और डिस्टिक कोऑर्डिनेटर शिरकत कर रहे हैं.


कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यशाला में दो दिनों तक यह बताया जाएगा कि कैसे केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने यहां के नौजवानों को बेरोजगारी, मध्यमवर्ग को महंगाई की आग में झोंका है और किस तरह किसानों के हित को प्रभावित किया जा रहा है. रांची के संगम गार्डन बैंकेट हॉल में आयोजित हो रहे इस कार्यशाला में संगठन की मजबूती के लिए आने वाले दिनों में उदयपुर घोषणा के अनुसार क्या क्या बदलाव होंगे, कैसे पब्लिक इनसाइड डिपार्टमेंट काम करेगा, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिए कैसे विशेष व्यवस्था की जाएगी और इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट कैसे काम करेगा इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

देखें पूरी खबर
संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा समूह को जोड़ने, हर बूथ पर सशक्त और प्रभावी कार्यकर्ता बनाने सहित कई मुद्दों पर इस कार्यशाला में चर्चा होगी. वहीं 1942 में महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर कांग्रेस का 2022 का नारा भारत जोड़ो का नारा होगा. क्योंकि आज जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ कर देश को कमजोर करने की कोशिश हो रही है वैसे में भारत जोड़ कर रखने की जरूरत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उदयपुर नव चिंतन शिविर के बाद पूरे देश भर में राज्यस्तर पर इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रासरूट तक हमारी बातों को पहुंचाया जा सके.

रांचीः उदयपुर में पिछले महीने कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को झारखंड की धरती पर कैसे उतारा जाए. इस विषय को लेकर रांची में आज से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस कार्यशाला में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों के अलावा सभी विधायक, कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद के साथ-साथ सभी जिला के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव और डिस्टिक कोऑर्डिनेटर शिरकत कर रहे हैं.


कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यशाला में दो दिनों तक यह बताया जाएगा कि कैसे केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने यहां के नौजवानों को बेरोजगारी, मध्यमवर्ग को महंगाई की आग में झोंका है और किस तरह किसानों के हित को प्रभावित किया जा रहा है. रांची के संगम गार्डन बैंकेट हॉल में आयोजित हो रहे इस कार्यशाला में संगठन की मजबूती के लिए आने वाले दिनों में उदयपुर घोषणा के अनुसार क्या क्या बदलाव होंगे, कैसे पब्लिक इनसाइड डिपार्टमेंट काम करेगा, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिए कैसे विशेष व्यवस्था की जाएगी और इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट कैसे काम करेगा इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

देखें पूरी खबर
संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा समूह को जोड़ने, हर बूथ पर सशक्त और प्रभावी कार्यकर्ता बनाने सहित कई मुद्दों पर इस कार्यशाला में चर्चा होगी. वहीं 1942 में महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर कांग्रेस का 2022 का नारा भारत जोड़ो का नारा होगा. क्योंकि आज जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ कर देश को कमजोर करने की कोशिश हो रही है वैसे में भारत जोड़ कर रखने की जरूरत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उदयपुर नव चिंतन शिविर के बाद पूरे देश भर में राज्यस्तर पर इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रासरूट तक हमारी बातों को पहुंचाया जा सके.
Last Updated : Jun 1, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.