रांचीः झारखंड में गठबंधन की सरकार चल रही है. इसमें तीन पार्टियां शामिल हैं. गठबंधन की सरकार में बेहतर समन्वय हो. इसको लेकर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति का गठन किया गया. इस समन्वय समिति की पहली बैठक आज (17 जून) होगी. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः 17 जून को होगी राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, शिबू सोरेन करेंगे अध्यक्षता
राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी सदस्य शामिल होंगे. समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे ने बताया है कहा कि समन्वय समिति की पहली बैठक में तीनों दलों के चुनावी घोषणा पत्र पर आधारित न्यूनतम साझा कार्यक्रम, राज्य में खाली बोर्ड- निगम के पदों को भरने और 20 सूत्री, 15 सूत्री के गठन आदि विषयों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सरकार में सभी दलों की बेहतर साझेदारी हो, इस विषय पर भी विमर्श किया जायेगा.
विनोद पांडे ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति बनी है, जिसके सदस्य आलमगीर आलम, राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, सत्यानंद भोक्ता, विनोद पांडे, योगेंद्र प्रसाद, सरफराज आलम और फागु बेसरा आदि हैं. कांग्रेस की ओर से लगातार समन्वय समिति और सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की मांग की जा रही थी. इसके बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झामुमो के बीच रिश्तों में थोड़ी तल्खी आई. जून महीने की शुरुआत में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ मुख्यमंत्री की दो दौड़ की बैठक हुई और समन्वय समिति का गठन किया गया. इस समन्वय समिति की पहली बैठक आज होने जा रही है.