रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को नववर्ष पर राज्यवासियों को शुभकामानाएं और बधाई दी हैं. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि इस वर्ष राज्य के गरीबों और मध्यम वर्ग की जरूरतों और रोजगार सृजन पर फोकस किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मुक्ति के साथ-साथ किसानों और देशहित में प्रधानमंत्री को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि प्राप्त हो. उन्होंने राज्यवासियों से अनुरोध किया है कि जिस तरह आपने पिछले महीने में कोरोना के संघर्ष में सरकार का साथ दिया है. आने वाले दिनों में भी उनका सहयोग अपेक्षित रहेगा. राज्यवासियों के सहयोग से पूरे झारखंड में कोरोना के फैलाव को रोकने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-नए साल की खुमारी में डूबे राजधानीवासी, हर तरफ ट्रैफिक स्मूथ
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. साथ ही संगठन भी जन आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतर झारखंड के लिए कृत संकल्पित है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि डाॅ रामेश्वर उरांव ने संगठन की कमान उस वक्त संभाली थी, जब कई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संगठन छोड़कर जा रहे थे, लोगों में निराशा के भाव थे. ऐसे समय में प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के मार्ग निर्देशन में झारखंड में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया. अलग झारखंड राज्य गठन के बाद सबसे अधिक 18 सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि नये साल में भी संगठन नई ऊंचाइयों पर जाएगी.