रांचीः झारखंड में शुक्रवार को हुई 56 हजार 674 सैंपल की जांच में 687 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 35 हजार 417 हो गयी है. शुक्रवार को 1982 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 3 लाख 18 हजार 689 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 11783 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें- door to door survey: यास तूफान के कारण वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग का काम हुआ प्रभावित
24 घंटे में इन जिलों में हुई मौत
24 घंटे में राज्य में कोरोना से 24 में से 16 जिलों में कोई मौत नहीं हुई है. सबसे अधिक 8 मौत रांची में हुई, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 3, देवघर-पश्चिमी सिंहभूम में 2-2 और बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, पलामू में 1-1 मौत हुई है.
इन तीन जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
राज्य में 28 मई को राज्य के सभी जिलों में 100 से कम ही संक्रमित मिले हैं. 3 जिला धनबाद (68), पूर्वी सिंहभूम (99) और रांची (83) ही ऐसे तीन जिले रहे जहां 50 से अधिक नए केस मिले हैं. बाकी अन्य जिलों में 50 से कम नए केस मिले.
इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
सबसे ज्यादा 303 संक्रमित रांची में कोरोना मुक्त हुए. बोकारो में 151, पूर्वी सिंहभूम में 255, हजारीबाग में 137, चतरा में 106 लोग कोरोना मुक्त हुए.
राज्य में 95% से ऊपर हुआ रिकवरी रेट
राज्य में रिकवरी रेट जहां 95.01% हो गया है. वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.27% रह गया है. 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 254.06 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.