रांची : लॉकडाउन में फंसे देश के विभिन्न राज्यों से झारखंड के श्रमिकों के अलावा छात्रों और विभिन्न लोगों को लेकर घर वापसी प्रतिदिन हो रही है. झारखंड में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है और हजारों यात्री हर रोज पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु के वेल्लोर में फंसे सीएमसी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे ऐसे लोगों को लेकर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंचेगी.
झारखंड के बरकाखाना, धनबाद के अलावा हटिया तक इन ट्रेनों को पहुंचाने की सूचना मिल रही है. काटपाडी से आनेवाली ट्रेन में अधिकतर इलाज कराने गए लोग ही हैं. वे लोग सरकार की तरफ से जारी लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, श्रमिक वर्ग के लोगों को भी इस ट्रेन में लाए जाने की सूचना मिल रही है. रांची रेल मंडल के अधिकारियों की माने तो फिलहाल अभी और भी कई ट्रेनों को झारखंड लाया जाना है. इसे लेकर अन्य रेल मंडलों से सूचना आ रही है तो वहीं झारखंड सरकार के नोडल ऑफिसर द्वारा जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार रांची रेल मंडल काम कर रही है. रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों को रिसीव किए जाने की तमाम गतिविधियों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. वहीं ट्रेनों को रिसीव करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है, किसी भी तरीके से प्लेटफॉर्म परिसर में परेशानी होने नहीं दी जाएगी.