रांचीः कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पटाखा दुकान में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मोरहाबादी मैदान में खुदरा पटाखा बिक्री के लिए क्लस्टर बनाया गया है, जहां रविवार से पटाखा दुकानें सज गई हैं जो 16 नवंबर तक रहेंगी.
ये भी पढ़ें-ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा-समय पूरा करने पर ही किया जा रहा स्थानांतरण
हालांकि, पटाखा दुकान लगाने वाले दुकानदारों का मानना है कि इस बार पटाखा की बिक्री कम रहेगी क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से व्यवसाय कम होने की उम्मीद है. मोरहाबादी में बनाए गए कलस्टर में पटाखा दुकानदार राजेश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बिक्री कम हो रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसका पालन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार खुदरा पटाखा बिक्री के लिए शहर के अन्य इलाकों में भी कलस्टर बनाए जाने के लिए आवेदन जिला प्रशासन के पास आए हैं. इसको लेकर 2 नवंबर को जिला प्रशासन पटाखा दुकानदारों के साथ बैठक कर निर्णय लेगी की और कहां-कहां कलेक्टर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए टेंपरेरी लाइसेंस दिए जाएंगे.