ETV Bharat / city

मैट्रिक- इंटर में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, सितंबर में हो सकती है परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. इस परीक्षा में 34000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए हैं. सितंबर के प्रथम सप्ताह में परीक्षा हो सकती है.

ETV Bharat
जैक
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:30 PM IST

रांची: 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सितंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा में 34000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए हैं. इस परीक्षा के मद्देनजर रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 7th-10th JPSC EXAM: एक बार फिर तारीख में फेरबदल, अब 19 सितंबर को ली जाएगी परीक्षा

कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों के तर्ज पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है. झारखंड के इतिहास में पहली बार परीक्षा का परिणाम बेहतर हुआ है. 9वीं और 12वीं को आधार बनाकर परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया है. इसके बावजूद मैट्रिक में 17,647 परीक्षार्थी असफल हो गए हैं. जबकि इंटर में तीनों संकाय मिलाकर कुल असफल परीक्षार्थियों की संख्या 34 हजार से अधिक है, लेकिन 22000 असफल अभ्यर्थियों ने विशेष परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर

सितंबर में हो सकती है परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल और शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया है कि उनके मार्कशीट में पूरक या कंपार्टमेंटल नहीं लिखा जाएगा, बल्कि जो सामान्य विद्यार्थियों को मार्कशीट दिया गया है. उसी आधार पर उनका मार्कशीट भी तैयार किया जाएगा. परीक्षा के 1 सप्ताह के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सितंबर के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं ली जा सकती है .

इसे भी पढ़ें: स्नातक से पीएचडी धारक तक बनना चाहें मनरेगा लोकपाल, नेपाल हाउस में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

कोविड-19 गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में यह परीक्षा आयोजित होगी. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधक भी पूरी तरह तैयारी में है. स्कूल प्रबंधकों की मानें तो शिक्षा विभाग और जैक की ओर से जो भी गाइडलाइन दिया जाएगा, उसी गाइडलाइन के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होगी.



ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा

ईटीवी भारत कि टीम ने रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान स्कूलों में मुकम्मल व्यवस्था देखी गई. वहीं परीक्षा केंद्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाया जाएगा. सेनेटाइजेशन के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही है.

रांची: 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सितंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा में 34000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए हैं. इस परीक्षा के मद्देनजर रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 7th-10th JPSC EXAM: एक बार फिर तारीख में फेरबदल, अब 19 सितंबर को ली जाएगी परीक्षा

कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न राज्यों के तर्ज पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है. झारखंड के इतिहास में पहली बार परीक्षा का परिणाम बेहतर हुआ है. 9वीं और 12वीं को आधार बनाकर परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया है. इसके बावजूद मैट्रिक में 17,647 परीक्षार्थी असफल हो गए हैं. जबकि इंटर में तीनों संकाय मिलाकर कुल असफल परीक्षार्थियों की संख्या 34 हजार से अधिक है, लेकिन 22000 असफल अभ्यर्थियों ने विशेष परीक्षा देने के लिए आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर

सितंबर में हो सकती है परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल और शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया है कि उनके मार्कशीट में पूरक या कंपार्टमेंटल नहीं लिखा जाएगा, बल्कि जो सामान्य विद्यार्थियों को मार्कशीट दिया गया है. उसी आधार पर उनका मार्कशीट भी तैयार किया जाएगा. परीक्षा के 1 सप्ताह के अंदर रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सितंबर के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं ली जा सकती है .

इसे भी पढ़ें: स्नातक से पीएचडी धारक तक बनना चाहें मनरेगा लोकपाल, नेपाल हाउस में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

कोविड-19 गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में यह परीक्षा आयोजित होगी. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. परीक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधक भी पूरी तरह तैयारी में है. स्कूल प्रबंधकों की मानें तो शिक्षा विभाग और जैक की ओर से जो भी गाइडलाइन दिया जाएगा, उसी गाइडलाइन के आधार पर परीक्षाएं आयोजित होगी.



ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा

ईटीवी भारत कि टीम ने रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान स्कूलों में मुकम्मल व्यवस्था देखी गई. वहीं परीक्षा केंद्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाया जाएगा. सेनेटाइजेशन के साथ-साथ तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.