रांची: झारखंड विकास मोर्चा के महासचिव बंधू तिर्की ने दावा किया है कि पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं के जाने से उनके दल पर कोई असर नहीं होनेवाला. पूर्व शिक्षा मंत्री तिर्की ने कहा कि ऐसे नेताओं का बीजेपी में जाना पहले से तय था. इस बात की जानकारी पार्टी को पहले से थी.
शॉर्टकट अपना रहे नेता
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो भी नेता झाविमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वो दरअसल शॉर्टकट अपना कर राजनीति में मुकाम पाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो में संघर्ष करके आगे बढ़ना सिखाया जाता है और इसी फार्मूले पर पार्टी चलती है. ऐसी स्थिति में इन नेताओं को पार्टी की विचारधारा नहीं रास आ रही थी.
बाबूलाल मरांडी ने दिया था सम्मान
बंधु तिर्की ने कहा कि इन नेताओं को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सम्मान देकर रखा था. बावजूद इसके वह बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. ऐसे लोगों को बीजेपी में क्या सम्मान मिलेगा यह देखने लायक होगा. उन्होंने कहा कि दरअसल इन्हें बीजेपी सर्कस के जोकर की तरह बनाकर रखेगी. जिसे देखकर लोग हसेंगे.
पार्टी को नहीं पड़ेगा फर्क
बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य के लोग जानते हैं कि मरांडी राज्य हित के मामले में किसी बिंदु पर समझौता नहीं करेंगे. यही वजह है कि लोगों के आने जाने से पार्टी को बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. झाविमो महासचिव ने कहा कि पार्टी की ओवरऑयलिंग जरूरी थी. यह अच्छा हुआ कि नेता खुद पार्टी छोड़ कर चले गए.
ये भी पढ़ें: भारत में दिखा चंद्रग्रहण, 149 साल के बाद बना दुर्लभ संयोग
जीरो से जाएंगे शिखर तक
एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि मरांडी में इतनी क्षमता है कि वह झारखंड विकास मोर्चा को जीरो से फिर शुरू कर शिखर तक ले जायेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल पार्टी में बने हुए हैं और मरांडी के साथ लंबे समय तक रहेंगे. बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा के कुछ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी बीजेपी जॉइन करने जा रहे हैं.