ETV Bharat / city

यूपी के मंदिरों में झाड़ू लगा रहे हैं भाजपा के विधायक- बोले मंत्री भोक्ता - बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की बैठक. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदीप यादव, राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी से कमलेश सिंह मौजूद हैं.

speaker-rabindranath-mahto-meeting-on-jharkhand-legislative-assembly-winter-session
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:42 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर आज यानी 14 दिसंबर को विधानसभा में बैठकों का दौर जारी रहा. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 22 दिसंबर तक आहूत की गयी है.

इसे भी पढ़ें- छोटा होता जा रहा है झारखंड विधानसभा का सत्र, जानिए क्या है वजह

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के सरकारी कक्ष में आयोजित बैठक में सबसे पहले विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई. विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस से प्रदीप यादव, राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

जबकि दूसरी बैठक आला अधिकारियों के साथ स्पीकर ने की. हाई लेवल इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित रहे. भाजपा और आजसू की अनुपस्थिति ने साफ कर दिया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन का माहौल गरम रहेगा. हालांकि स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आला अधिकारियों और विभिन्न दलों के नेताओं से सदन को शांतिपूर्ण एवं सुचारु रुप से संचालित कराने में सहयोग करने की अपील की है.

अब तक सरकारी विधेयक स्पष्ट नहीं

16 से 22 तक चलने वाली सदन की कार्यवाही के दौरान सरकारी विधेयक कौन कौन से आएंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. स्पीकर ने इस संबंध में बैठक के दौरान 15 दिसंबर तक सरकार को विधेयकों के बारे में जानकारी दे देने को कहा है. इधर सदन में एक दिन अनुपूरक बजट के लिए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से सदन में सदस्यों के सवाल का समुचित जवाब देने और बहस में शामिल होने पर चर्चा की गयी.

सत्र के दौरान 17 दिसंबर को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-2022 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. पहले दिन यानी 16 दिसंबर को सत्र की कार्यवाही की शुरूआत में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित आदेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे और शोक प्रस्ताव होगा. 20 दिसंबर को वाद-विवाद के बाद दूसरे अनुपूरक बजट को पारित किया जाएगा. 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल निर्धारित है. इसके अलावा सामान्य कामकाज समेत प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आदि सत्र के दौरान लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Anti lynching bill : झारखंड विधानसभा में आ सकता है एंटी-लिंचिंग बिल, मौत की सजा का होगा प्रावधान

विपक्ष की अनुपस्थिति पर सत्तापक्ष का तंज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका क्या मुद्दा होगा वह देखना होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार जहां अपनी उपलब्धि गिनाने की कोशिश करेगी. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में चुनाव है तो मंदिर में झाड़ू लगाने गए हैं.

सत्र के दौरान सर्दी में होगा गर्मी का एहसास

ठंड के बीच झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गर्मी का एहसास कराता हुआ नजर आएगा. विपक्ष की अनुपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सदन की कार्यवाही वो सरकार को घेरने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. JPSC सहित कई मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सत्ता पक्ष सरकार की उपलब्धि सदन में गिनाती नजर आएगी.

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर आज यानी 14 दिसंबर को विधानसभा में बैठकों का दौर जारी रहा. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 22 दिसंबर तक आहूत की गयी है.

इसे भी पढ़ें- छोटा होता जा रहा है झारखंड विधानसभा का सत्र, जानिए क्या है वजह

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के सरकारी कक्ष में आयोजित बैठक में सबसे पहले विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई. विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस से प्रदीप यादव, राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

जबकि दूसरी बैठक आला अधिकारियों के साथ स्पीकर ने की. हाई लेवल इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित रहे. भाजपा और आजसू की अनुपस्थिति ने साफ कर दिया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन का माहौल गरम रहेगा. हालांकि स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आला अधिकारियों और विभिन्न दलों के नेताओं से सदन को शांतिपूर्ण एवं सुचारु रुप से संचालित कराने में सहयोग करने की अपील की है.

अब तक सरकारी विधेयक स्पष्ट नहीं

16 से 22 तक चलने वाली सदन की कार्यवाही के दौरान सरकारी विधेयक कौन कौन से आएंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. स्पीकर ने इस संबंध में बैठक के दौरान 15 दिसंबर तक सरकार को विधेयकों के बारे में जानकारी दे देने को कहा है. इधर सदन में एक दिन अनुपूरक बजट के लिए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से सदन में सदस्यों के सवाल का समुचित जवाब देने और बहस में शामिल होने पर चर्चा की गयी.

सत्र के दौरान 17 दिसंबर को सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-2022 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. पहले दिन यानी 16 दिसंबर को सत्र की कार्यवाही की शुरूआत में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित आदेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे और शोक प्रस्ताव होगा. 20 दिसंबर को वाद-विवाद के बाद दूसरे अनुपूरक बजट को पारित किया जाएगा. 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल निर्धारित है. इसके अलावा सामान्य कामकाज समेत प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आदि सत्र के दौरान लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Anti lynching bill : झारखंड विधानसभा में आ सकता है एंटी-लिंचिंग बिल, मौत की सजा का होगा प्रावधान

विपक्ष की अनुपस्थिति पर सत्तापक्ष का तंज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका क्या मुद्दा होगा वह देखना होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार जहां अपनी उपलब्धि गिनाने की कोशिश करेगी. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में चुनाव है तो मंदिर में झाड़ू लगाने गए हैं.

सत्र के दौरान सर्दी में होगा गर्मी का एहसास

ठंड के बीच झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गर्मी का एहसास कराता हुआ नजर आएगा. विपक्ष की अनुपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सदन की कार्यवाही वो सरकार को घेरने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. JPSC सहित कई मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सत्ता पक्ष सरकार की उपलब्धि सदन में गिनाती नजर आएगी.

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.