रांची: 18 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र होना है. इसके मद्देनजर 15 सितंबर को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन के संचालन को लेकर पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. खास बात यह है कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इस बैठक में शामिल नहीं हुई. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बेशक यह सत्र छोटा है, लेकिन सरकार चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो सके ताकि तमाम विभागों की समस्या मॉनसून के सत्र में आ सके.
यह पूछे जाने पर कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा की तरफ से बैठक में कोई क्यों नहीं शामिल हुआ. इसके जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के इस रवैया से साफ है कि वह जनहित के मुद्दे को लेकर कितनी गंभीर है. उनसे यह भी पूछा गया कि आखिर मुख्यमंत्री इस बैठक में क्यों नहीं आए इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुछ व्यस्तता थी और वह खुद उनके प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: मेयर आशा लकड़ा ने आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों से की मुलाकात, सरकार से की रेगुलर करने की मांग
सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दे उठाने पर जोर दिया जाएगा. इस सत्र का सबको लाभ उठाना चाहिए ताकि जनता के मुद्दों को सत्र में लाया जा सके. मानसून सत्र को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में भाकपा माले की ओर से विनोद सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, विधायक प्रदीप, आजसू विधायक लंबोदर महतो और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता शमिल हुए.