रांची: दक्षिण अफ्रीका की टीम जेएससीए में अभ्यास के लिए होटल लिलैक से निकल गई है. 19 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच का आयोजन जेएससीए स्टेडियम में किया गया है. जिसको लेकर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची पहुंची है. आज दोनों ही टीम के प्लेयर्स जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंची.
तैयारी पूरी
जेएससीए स्टेडियम में पहले से ही मैच को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को दोनों टीम के रांची पहुंचने के बाद इंडियन टीम को रेडिसन ब्लू होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को होटल लिलैक में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः होटल के मेन गेट पर फंसी अफ्रीकन क्रिकेट टीम की बस, पैदल चलकर गए खिलाड़ी
टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच
बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए स्टेडियम का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अब तक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च 2017 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था.