ETV Bharat / city

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद, नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - साहिबगंज के कुंदन कुमार ओझा

गलवान घाटी में शहीद होने वाले वीर सपूतों में भी झारखंड के जवान भी शामिल हैं. झारखंड के नेताओं ने ट्वीट के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:21 PM IST

रांचीः भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के दौरान गलवान घाटी में झारखंड के जवान भी शहीद हुए हैं. साहिबगंज के कुंदन कुमार ओझा और पूर्वी सिंहभूम के गणेश हांसदा ने अपनी शहादत दी है.

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि 'जब जब देश की सीमा, संप्रभुता पर हमला हुआ है, झारखंडी सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे उसकी रक्षा की है. चीनी अतिक्रमण को मुंहतोड़ जवाब देते हुए झारखंड के वीर सपूत कुंदन कुमार ओझा शहीद हुए. साहिबगंज जिले के डिहारी गांव के एक कृषक परिवार से आने वाले कुंदन जी के शहादत को शत शत नमन'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
सीएम हेमंत सोरेन का दूसरा ट्वीट

दूसरी शहादत की खबर पर उन्होंने लिखा कि 'भारत-चीन सीमा में हिंसक गतिरोध के दौरान फिर एक झारखंडी शेर गणेश हांसदा जी के शहीद होने की खबर सुनकर मन व्याकुल है. कल भी झारखण्डी वीर कुंदन ओझा जी के शहीद होने की खबर आई थी. देश की संप्रभुता की रक्षा में वीर झारखंडी सपूतों का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा.'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
स्पीकर रविंद्रनाथ महतो का ट्वीट

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने ट्विटर पर लिखा है कि 'लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की सूची में झारखंड प्रदेश के दो जवान के शहीद होने की सूचना दुःखद है. वीरगति प्राप्त करने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा साहिबगंज जिले के ग्राम-डिहारी और गणेश हांसदा बहरागोड़ा,पूर्वी सिंहभूम के बांसदा के निवासी थे. इनकी बलिदान से संपूर्ण देश इन वीर जवानो का सदा ऋणी रहेगा. परमात्मा से प्रार्थना हैं कि शहीद हुए इन शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.'

ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर तनाव : राहुल बोले, अब तक चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री मोदी

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा कि 'इस घटना में शहीद होने वालों की सूची में झारखंड से दो नाम हैं. झारखंड से कुछ और लोगों के शहीद होने की अपुष्ट खबर प्राप्त हो रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. पूरा देश इन जवानों का ऋणी रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
डीजीपी एमवी राव का ट्वीट

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'भारतीय सेना के बहादुर दिलों की शहादत से गहरा दुख हुआ है. उनके सर्वोच्च बलिदान ने हमें राष्ट्र की सेवा में कर्तव्य की पुकार से परे जाकर समर्पण के लिए प्रेरित किया है'

शहीदों की सूची
नामस्थानरेजिमेंट
कर्नल बी संतोष बाबूहैदराबाद, तेलंगानाबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार नंदू राम सोरेनमयूरभंज, ओडिशाबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार मनदीप सिंहपटियाला, पंजाबबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार सतनाम सिंहगुरदासपुर, पंजाबबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार दीपक कुमाररीवा, मध्यप्रदेशबिहार रेजिमेंट
सिपाही कुंदन कुमार सहरसा, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही अमन कुमारसमस्तीपुर, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही चंदन कुमारभोजपुर, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही गणेश हांसदापूर्वी सिंहभूम,झारखंडबिहार रेजिमेंट
सिपाही गणेश रामकांकेर, छत्तीसगढ़बिहार रेजिमेंट
सिपाही कुंदन कुमार ओझासाहिबगंज, झारखंडबिहार रेजिमेंट
सिपाही राजेश ओरांवबीरभूम, पश्चिम बंगालबिहार रेजिमेंट
सिपाही सीके प्रधानकंधमाल, ओडिशाबिहार रेजिमेंट
सिपाही सुनील कुमारपटना, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही जय किशोर सिंहवैशाली, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही गुरुतेज सिंहमनसा, पंजाबपंजाब रेजिमेंट
सिपाही अंकुशहमीरपुर, हिमाचल प्रदेशपंजाब रेजिमेंट
सिपाही गुरुविंदर सिंहसंगरूर, पंजाबपंजाब रेजिमेंट
हवलदार के पलानीमदुरै, तमिलनाडु81 फील्ड रेजिमेंट
हवलदार सिपाही बिपुल रॉयमेरठ, उत्तर प्रदेश81 एमपीएससी रेजिमेंट

रांचीः भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के दौरान गलवान घाटी में झारखंड के जवान भी शहीद हुए हैं. साहिबगंज के कुंदन कुमार ओझा और पूर्वी सिंहभूम के गणेश हांसदा ने अपनी शहादत दी है.

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि 'जब जब देश की सीमा, संप्रभुता पर हमला हुआ है, झारखंडी सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे उसकी रक्षा की है. चीनी अतिक्रमण को मुंहतोड़ जवाब देते हुए झारखंड के वीर सपूत कुंदन कुमार ओझा शहीद हुए. साहिबगंज जिले के डिहारी गांव के एक कृषक परिवार से आने वाले कुंदन जी के शहादत को शत शत नमन'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
सीएम हेमंत सोरेन का दूसरा ट्वीट

दूसरी शहादत की खबर पर उन्होंने लिखा कि 'भारत-चीन सीमा में हिंसक गतिरोध के दौरान फिर एक झारखंडी शेर गणेश हांसदा जी के शहीद होने की खबर सुनकर मन व्याकुल है. कल भी झारखण्डी वीर कुंदन ओझा जी के शहीद होने की खबर आई थी. देश की संप्रभुता की रक्षा में वीर झारखंडी सपूतों का बलिदान सदियों तक याद रखा जाएगा.'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
स्पीकर रविंद्रनाथ महतो का ट्वीट

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने ट्विटर पर लिखा है कि 'लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की सूची में झारखंड प्रदेश के दो जवान के शहीद होने की सूचना दुःखद है. वीरगति प्राप्त करने वाले वीर सपूत कुंदन ओझा साहिबगंज जिले के ग्राम-डिहारी और गणेश हांसदा बहरागोड़ा,पूर्वी सिंहभूम के बांसदा के निवासी थे. इनकी बलिदान से संपूर्ण देश इन वीर जवानो का सदा ऋणी रहेगा. परमात्मा से प्रार्थना हैं कि शहीद हुए इन शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.'

ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर तनाव : राहुल बोले, अब तक चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री मोदी

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा कि 'इस घटना में शहीद होने वालों की सूची में झारखंड से दो नाम हैं. झारखंड से कुछ और लोगों के शहीद होने की अपुष्ट खबर प्राप्त हो रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. पूरा देश इन जवानों का ऋणी रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि.'

गलवान घाटी में झारखंड के जवान शहीद
डीजीपी एमवी राव का ट्वीट

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'भारतीय सेना के बहादुर दिलों की शहादत से गहरा दुख हुआ है. उनके सर्वोच्च बलिदान ने हमें राष्ट्र की सेवा में कर्तव्य की पुकार से परे जाकर समर्पण के लिए प्रेरित किया है'

शहीदों की सूची
नामस्थानरेजिमेंट
कर्नल बी संतोष बाबूहैदराबाद, तेलंगानाबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार नंदू राम सोरेनमयूरभंज, ओडिशाबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार मनदीप सिंहपटियाला, पंजाबबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार सतनाम सिंहगुरदासपुर, पंजाबबिहार रेजिमेंट
नायब सूबेदार दीपक कुमाररीवा, मध्यप्रदेशबिहार रेजिमेंट
सिपाही कुंदन कुमार सहरसा, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही अमन कुमारसमस्तीपुर, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही चंदन कुमारभोजपुर, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही गणेश हांसदापूर्वी सिंहभूम,झारखंडबिहार रेजिमेंट
सिपाही गणेश रामकांकेर, छत्तीसगढ़बिहार रेजिमेंट
सिपाही कुंदन कुमार ओझासाहिबगंज, झारखंडबिहार रेजिमेंट
सिपाही राजेश ओरांवबीरभूम, पश्चिम बंगालबिहार रेजिमेंट
सिपाही सीके प्रधानकंधमाल, ओडिशाबिहार रेजिमेंट
सिपाही सुनील कुमारपटना, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही जय किशोर सिंहवैशाली, बिहारबिहार रेजिमेंट
सिपाही गुरुतेज सिंहमनसा, पंजाबपंजाब रेजिमेंट
सिपाही अंकुशहमीरपुर, हिमाचल प्रदेशपंजाब रेजिमेंट
सिपाही गुरुविंदर सिंहसंगरूर, पंजाबपंजाब रेजिमेंट
हवलदार के पलानीमदुरै, तमिलनाडु81 फील्ड रेजिमेंट
हवलदार सिपाही बिपुल रॉयमेरठ, उत्तर प्रदेश81 एमपीएससी रेजिमेंट
Last Updated : Jun 17, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.