ETV Bharat / city

व्यक्ति ने फिक्स डिपोजिट तोड़कर निकाले एक लाख रुपए, झपटमार पैसे छीनकर हुए फरार - रांची में झपटमारी

रांची जिले में अपराधी लगातार झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने रातू थाना इलाके में एक व्यक्ति से एक लाख रुपए झपटकर फरार हो गए.

snatching of one lakh rupees in bero
snatching of one lakh rupees in bero
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:05 PM IST

रांची, बेड़ो: राजधानी रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने अपराधियों ने एक व्यक्ति आदित्य साहु से एक लाख रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार झखराट़ांड़ निवासी फूलकुमारी देवी अपने पति आदित्य साहु के साथ एसबीआई के रातू शाखा से फिक्स डिपोजिट को तोड़कर एक लाख रुपये की निकासी की थी.

रांची जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधी लगातर झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जाता मामले में बेड़ो के रातू थाना इलाके में एक व्यक्ति आदित्य साहु से झपटमारों ने एक लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने अपना फिक्स डिपोजिट तोड़ कर एक लाख रुपए निकाले थे. पैसे को थैले में रख कर वह बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात अपराधी दूसरी बाइक पर आए और उनसे झपटा मारकर थैला छीनने लगे. इस छीना झपटी में आदित्य अपनी बाइक से गिर गए. जिसके बाद अपराधियों ने पैसों से भरा थैला लिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: रांची में पेट्रोलपंप लूटकांड का खुलासा, काम से हटाने पर पुराने कर्मचारी ने कराई थी लूट

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं और किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.

रांची, बेड़ो: राजधानी रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने अपराधियों ने एक व्यक्ति आदित्य साहु से एक लाख रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार झखराट़ांड़ निवासी फूलकुमारी देवी अपने पति आदित्य साहु के साथ एसबीआई के रातू शाखा से फिक्स डिपोजिट को तोड़कर एक लाख रुपये की निकासी की थी.

रांची जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधी लगातर झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जाता मामले में बेड़ो के रातू थाना इलाके में एक व्यक्ति आदित्य साहु से झपटमारों ने एक लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. पीड़ित ने अपना फिक्स डिपोजिट तोड़ कर एक लाख रुपए निकाले थे. पैसे को थैले में रख कर वह बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात अपराधी दूसरी बाइक पर आए और उनसे झपटा मारकर थैला छीनने लगे. इस छीना झपटी में आदित्य अपनी बाइक से गिर गए. जिसके बाद अपराधियों ने पैसों से भरा थैला लिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: रांची में पेट्रोलपंप लूटकांड का खुलासा, काम से हटाने पर पुराने कर्मचारी ने कराई थी लूट

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं और किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.