गिरिडीहः झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (AApki yojna aapki sarkar aapke dwar program) के दौरान साहियाओं और पोषण सखियों ने खूब नारेबाजी की. मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होते ही कार्यक्रम स्थल पर सहियाएं नारा लगाने लगीं. नारेबाजी कर रही महिलाओं को समझाने और मनाने का प्रयास काफी किया गया. लेकिन ये महिलाएं नहीं मानी. फिर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हंगामा और विरोध करने की जरूरत नहीं है. आपलोग सब्र रखें, सबका काम होगा.
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दी अरबों की सौगात, कहा- समृद्ध झारखंड बनाने का लिया है संकल्प
हालांकि, कार्यक्रम स्थल के बाद सीएम हेमंत सोरेन सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां भी सहिया व पोषण सखी पहुंच गए और मुख्य द्वार से अंदर जाकर सीएम से मिलने का प्रयास करने लगी. लेकिन सुरक्षिकर्मियों ने रोक दिया तो महिलाएं हंगामा करने लगी. सड़क पर ही काफी देर तक नारेबाजी की. बाद में काफी मुश्किल से इन्हें हटाया गया. इनका कहना था ये लोग काफी मेहनत से काम करती हैं. कोरोनाकाल में भी काम लिया गया. लेकिन हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरा नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पोषण सखियों और साहियाओं द्वारा की गई नारेबाजी और हंगामा को सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान में लिया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार लोकहित में काम कर रही है. इससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है. वे लोग दुखी नहीं हों, उनकी समस्या पर भी नजर है. बस समय का इंतजार करें.