रांची: छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के 15वें दिन गोमिया विधायक लंबोदर महतो धरना स्थल पहुंच कर जेपीएससी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया है. इस दौरान उन्होंने छठी जेपीएससी को रद्द करने को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात अभ्यर्थियों से कही है.
मौके पर छठी जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को गंभीरता से समझते हुए वादा किया है कि बहुत गलत तरीके से छठी जेपीएससी का नियुक्ति प्रक्रिया चल रहा है. इस मामले पर लंबोदर महतो बहुत गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सदन में प्रश्न डाला हुआ है जैसे ही नंबर पहुंचेगा पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सारे मामले को जोर-शोर से रखा जाएगा.
मौके पर जेपीएससी आंदोलनकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जब तक सरकार छठी जेपीएससी रद्द करके छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. आगे चल कर यह आंदोलन उग्र रूप लेगा. जरूरत पड़ने पर झारखंड बंद भी बुलाया जाएगा.
ये भी देखें- 'लिटिल एंजल' के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के तीनों दोषियों को फांसी की सजा, सुनवाई के चौथे दिन आया फैसला
गौरतलब है कि विपक्ष के विधायकों और पूर्व विधायक के अलावे सत्तापक्ष के विधायकों का भी समर्थन अब छठी जेपीएससी के विरोध में आंदोलन कर रहे इन अभ्यर्थियों को मिल रहा है. आने वाले समय में यह आंदोलन और जोर पकड़ने की संभावना है.