ETV Bharat / city

6 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत, शव को गोद में लेकर बिलखता रहा पिता

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:38 AM IST

रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के जामटोली गांव में एक छह साल की बच्चे की मौत हो गई. तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ. वहीं बच्चे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.

बेटे के शव को गोद में लेकर रोता रहा पिता

रांची: जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के आला जामटोली गांव में तालाब में नहाने के दौरान छह साल का बच्चा डूब गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बच्चे को पहले अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम सूर्यंत था, जो आला जामटोली गांव का रहने वाला था. घर के पास वाले तालाब में खेलते-खेलते सूर्यंत तालाब की गहराई में चला गया. जिससे वो डूब गया और उसकी जान चली गई.

ये भी देखें- झारखंड में भी व्यक्ति विशेष को घोषित किया जा सकता है आतंकी, गृह मंत्रालय ने नए कानून को लेकर लिखा पत्र

घटना के समय सूर्यंत के पिता तरुण कुमार महतो मजदूरी का बकाया पैसा लेने रांची गये हुए थे. इसी बीच गांव से फोन आया कि सूर्यंत तालाब में डूब गया. आनन फानन में वो घर वापस पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था, घर पहुंचने पर उसे बच्चे की लाश मिली, जिस पर वह फूट-फूटकर रो पड़ा. घर मातम पसरा हुआ है.

रांची: जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के आला जामटोली गांव में तालाब में नहाने के दौरान छह साल का बच्चा डूब गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बच्चे को पहले अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम सूर्यंत था, जो आला जामटोली गांव का रहने वाला था. घर के पास वाले तालाब में खेलते-खेलते सूर्यंत तालाब की गहराई में चला गया. जिससे वो डूब गया और उसकी जान चली गई.

ये भी देखें- झारखंड में भी व्यक्ति विशेष को घोषित किया जा सकता है आतंकी, गृह मंत्रालय ने नए कानून को लेकर लिखा पत्र

घटना के समय सूर्यंत के पिता तरुण कुमार महतो मजदूरी का बकाया पैसा लेने रांची गये हुए थे. इसी बीच गांव से फोन आया कि सूर्यंत तालाब में डूब गया. आनन फानन में वो घर वापस पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था, घर पहुंचने पर उसे बच्चे की लाश मिली, जिस पर वह फूट-फूटकर रो पड़ा. घर मातम पसरा हुआ है.

Intro:रिपोर्टर - जितेन सार
क्षेत्र - बूण्डु
स्लग - बच्चे की मौत

एंकर - बूण्डु के मजदूर के एकलौते बेटे की तालाब में डूबने से आज मौत हो गई। घटना बूण्डु थाना क्षेत्र के आला जामटोली की है। आशंका जताई जा रही है कि घर के समीप तालाब में खेलते खेलते छह वर्षीय बालक सूर्यन्त तालाब की गहराई में डूब गया और बालक की जान चली गयी। घटना के वक्त सूर्यन्त का पिता तरुण कुमार महतो मजदूरी का बकाया पैसा लेने रांची गया हुआ था, इसी बीच गांव से फोन आया कि आपका बेटा तालाब में डूब गया। आनन फानन में बेसुध होकर पिता बूण्डु वापस आया। बच्चे की अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे की मृत घोषित कर दिया। मजदूर के इकलौते पुत्र की तालाब में डूबकर मरने से रो-रो कर कर बुरा हाल है।
बाईट - तरुण कुमार महतो, मृतक का पिताBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.