ETV Bharat / city

रांची के बुंडू से 6 महीने के बच्चे का अपहरण, 6-7 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद अपराधी - बुंडू थाना

बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह में छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे अपराधी घर पहुंचे और बच्चे को उठाकर ले गए. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी है.

रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:39 AM IST

बुंडू, रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह में छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने देर रात अपहरण कर लिया. रात 12 बजे 7-8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी रेनकोट पहनकर बुंडू के सिरकाडीह पहुंचे और अंबिका देवी नाम की महिला के घर का दरवाजा खुलवाया.

देखें पूरी खबर

6-7 की संख्या में थे अपराधी

दरवाजा खुलते ही घर में सभी दाखिल हो गए. अपराधी बच्चे के दादा पर बंदूक तानी, फिर पहले खाना बनाने को कहा. बच्चे की मां अंबिका देवी खाना बनाने लगी. बच्चे को दादी गोद में ली, बच्चे का दादा किसी तरह छिपकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाने गया. जब तक दादाजी घर वापस पहुंचे. अपराधी छह माह के बच्चे अंकित स्वांसी का अपहरण कर चलते बने.

पुलिस कर रही जांच

बता दें कि बच्चे के मुंहजूठी का कार्यक्रम दो नवंबर को रखा गया था. कार्यक्रम को लेकर बच्चे के पिता रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गए थे. घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बुंडू, रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह में छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने देर रात अपहरण कर लिया. रात 12 बजे 7-8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी रेनकोट पहनकर बुंडू के सिरकाडीह पहुंचे और अंबिका देवी नाम की महिला के घर का दरवाजा खुलवाया.

देखें पूरी खबर

6-7 की संख्या में थे अपराधी

दरवाजा खुलते ही घर में सभी दाखिल हो गए. अपराधी बच्चे के दादा पर बंदूक तानी, फिर पहले खाना बनाने को कहा. बच्चे की मां अंबिका देवी खाना बनाने लगी. बच्चे को दादी गोद में ली, बच्चे का दादा किसी तरह छिपकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाने गया. जब तक दादाजी घर वापस पहुंचे. अपराधी छह माह के बच्चे अंकित स्वांसी का अपहरण कर चलते बने.

पुलिस कर रही जांच

बता दें कि बच्चे के मुंहजूठी का कार्यक्रम दो नवंबर को रखा गया था. कार्यक्रम को लेकर बच्चे के पिता रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गए थे. घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:रिपोर्टर - जितेन सार
क्षेत्र - बुंडू
स्लग - बच्चे का अपहरण

एंकर - छह माह के बच्चे का हथियारबन्द अपराधियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया। बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह का मामला है। रात बारह बजे 7-8 की संख्या में हथियारबन्द अपराधी रेनकोट पहनकर बुंडू के सिरकाडीह पहुंचे और अम्बिका देवी का दरवाजा खुलवाया। घर घुसकर बच्चे के दादाजी पर दो बंदूक तानी, फिर पहले खाना बनाने को कहा। बच्चे की मां अम्बिका देवी खाना बनाने लगी। बच्चे को दादी गोद मे ली। बच्चे का दादा किसी तरह छुपकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाने गया। जब तक दादाजी घर वापस पहुंचे। हथियारबन्द अपराधी छह माह के बच्चे अंकित स्वांसी का अपहरण कर चलते बने।
बच्चे का मुंहजूठी का कार्यक्रम 2 नवंबर को रखा गया था, मुंहजूठी कार्यक्रम को लेकर बच्चे का पिता रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गया था। और रात में 12 बजे बच्चे के अपहरण की घटना घटी। घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है।

बाईट - अम्बिका देवी - बच्चे की मां
बाईट - बच्चे की दादी
बाईट - बच्चे का दादाजी
बाईट - रामदुर्लभ सिंह मुंडा, स्थानीय जनप्रतिनिधिBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.