रांची: राज्य में सत्ता का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को टैग कर उनकी बड़ी बहू और जामा से विधायक सीता सोरेन के ताबड़तोड़ ट्वीट यही इशारा कर रहे हैं. इस ट्वीट ने पार्टी के अंदर चल रही कलह को उजागर कर दिया है. सीता सोरेन ने यहां तक कह दिया है कि अगर आपने यानि गुरु जी ने वर्तमान हालात पर कोई फैसला नहीं किया तो पार्टी बंटती नजर आएगी.
सीता सोरेन ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए. अपने ट्वीट में लिखा 'मुक्त करो मुझे शैतानों से सोए क्यूं हो अब तक, रो- रोकर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक' जिस जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वह झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है.
-
"मुक्त करो मुझे शैतानों से सोये क्यूँ हो अब तक,
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रो-रो कर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक"
जिस जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वो झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है. 1/4 pic.twitter.com/wfrirwbcK9
">"मुक्त करो मुझे शैतानों से सोये क्यूँ हो अब तक,
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021
रो-रो कर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक"
जिस जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वो झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है. 1/4 pic.twitter.com/wfrirwbcK9"मुक्त करो मुझे शैतानों से सोये क्यूँ हो अब तक,
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021
रो-रो कर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक"
जिस जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वो झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है. 1/4 pic.twitter.com/wfrirwbcK9
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'झारखंड की धरती चीख कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए. झारखंड की इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है.
-
झारखंड की धरती चीख़ कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए। झारखंड कि इसी चीख़ और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है. 2/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखंड की धरती चीख़ कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए। झारखंड कि इसी चीख़ और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है. 2/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021झारखंड की धरती चीख़ कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए। झारखंड कि इसी चीख़ और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है. 2/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021
तीसरे ट्वीट में सीता सोरेन ने लिखा 'माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिबू सोरेन जी, आपके और स्व. दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है. स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नजर आएगी.'
-
माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय @ShibuSorenJMM जी, आपके और स्व• दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नज़र आएगी। 3/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय @ShibuSorenJMM जी, आपके और स्व• दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नज़र आएगी। 3/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय @ShibuSorenJMM जी, आपके और स्व• दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नज़र आएगी। 3/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021
चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा 'दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है. जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथों में और किसी में नहीं. पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई आप करें न की कोई और'
-
दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है. जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथो में और किसी में नहीं। पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई आप करे न कि कोई और। 4/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है. जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथो में और किसी में नहीं। पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई आप करे न कि कोई और। 4/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना अब सिर्फ आपके हाथों में है. जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथो में और किसी में नहीं। पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई आप करे न कि कोई और। 4/4
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 28, 2021
ये भी पढ़ें: सीएम की भतीजियों के दुर्गा सोरेन सेना गठन पर बीजेपी ने ली चुटकी, सीपी सिंह ने कहा- सीता सोरेन को बेटियां दिलाएंगी हक
चतरा जिले के 09 नेताओं के पार्टी से निष्कासन से नाराज हैं सीता सोरेन
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से कल मंत्री हफीजुल हसन के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले 09 नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद शिबू सोरेन की बहू ने यह ट्वीट किया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पार्टी में जो भी फैसला होता है वह केंद्रीय अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के आदेश से ही होता है ऐसे में पार्टी नेतृत्व देखेगा कि किस परिस्थिति में माननीय विधायक जामा ने यह ट्वीट किया है.