रांची: बिहार चुनाव को लेकर झारखंड में भी सरगर्मी तेज हो गई थी, इसका एकमात्र कारण यही है कि बिहार के राजनीति के केंद्र कहे जानेवाले लालू यादव फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं. इसलिए बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी और नेता लगातार रिम्स के केली बंग्लो पहुंच रहे थे और अपने शीर्ष नेता लालू यादव का आशीर्वाद भी ले रहे थे.
इसे लेकर केली बंग्लो के बाहर बिहार से आनेवाले नेताओं की संख्या सैकड़ों में हुआ करती थी और परिसर में सैकड़ों बिहार की गाड़ियां लगी रहती थी. लेकिन पिछले दिनों सीटों के ऐलान होने के बाद रविवार को केली बंग्लो के बाहर के परिसर में सन्नाटा दिखा. वह इसलिए क्योंकि अब सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के प्रचार-प्रसार में लग गए हैं.
ये भी पढ़ें- हाजी हुसैन अंसारी को राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक, CM हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
ईटीवी भारत की टीम ने जब केली बंग्लो के परिसर का जायजा लिया तो यह देखा गया कि सीटों के ऐलान से पहले नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता था. वहीं अब सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के प्रचार-प्रसार में लग गए हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि लालू यादव से मिलने वाले नेता चुपचाप मिल रहे हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब यह देखना होगा कि लालू यादव का झारखंड की धरती से किया गया प्रयास बिहार के चुनाव में कितना रंग लाता है.