रांची: रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू यादव के केली बंगलो के बाहर अब सन्नाटा पसरा हुआ है. बीते 2 महीने से हर दिन केली बंगले के बाहर बिहार से पहुंचे काफी संख्या में राजद नेताओं का मजमा लगा करता था. अब सिर्फ इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं. शनिवार को मुलाकात के दिन एक भी लोग लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने नहीं पहुंचे.
लालू से मिलने कोई नहीं पहुंचा
पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खुद राजद नेताओं को केली बंगलो पर आने से मना किया है और तमाम नेताओं को पटना जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद केली बंगले के बाहर जुटने वाली राजद नेताओं की भीड़ पटना शिफ्ट हो गई है.
ये भी पढ़ें- फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का हो रहा विरोध, सीएम ने कहा- गलत तरीके से हुई गिरफ्तारी
लालू ने कर रखा है मना
असर यहां तक हुआ है कि शनिवार के दिन लालू यादव से मुलाकात के दिन उनसे मिलने के लिए एक भी आवेदन जेल प्रशासन को नहीं गई है. चूंकि लालू प्रसाद ने भी राजद नेताओं को केली बंगलो पर आने से मना किया है. लेकिन हकीकत यह है कि प्रत्याशियों के नाम तय होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बंगले पर अब झांकने वाला कोई नहीं.