रांची: झारखंड में पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी टिप्पणी कर चर्चा में आए डीएसपी किशोर कुमार रजक को गृह विभाग शोकॉज करेगा. खूंटी एसआईआरबी दो में पोस्टेड डीएसपी किशोर कुमार रजक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर जातिगत आधार पर पोस्टिंग की बात लिखकर सरकार पर आरोप लगाया था.
डीएसपी को शोकॉज
फेसबुक पोस्ट पर विवाद होने के बाद हालांकि डीएसपी ने अपना पोस्ट हटा लिया था. अब गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय पूरे मामले में काफी गंभीर है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी को शोकॉज किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को डीएसपी किशोर कुमार रजक ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि झारखंड में किसी भी पुलिस अधिकारी के लिए जोश, ऊर्जा, ईमानदारी, मेहनत और मेरिट यह सब बकवास है. झारखंड में पैसा, पैरवी और किसी खास जाति का होना ही मेरिट है. डीएसपी ने लिखा था कि पढ़ाई के दौरान कभी भी वे जातीय भेदभाव का शिकार नहीं हुए थे. लेकिन नौकरी में आने के बाद उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है.
पांचवी बैच के हैं डीएसपी
पांचवी जेपीएससी में चयनित होकर डीएसपी बने किशोर कुमार रजक झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं. फिलहाल वे एसआईआरबी-2 खूंटी में तैनात हैं. किशोर कुमार रजक अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि दो महीने पहले उनके साथ दो डीएसपी ने ज्वाइन किया था. उन लोगों का तुरंत ट्रांसफर हो गया. अब एसआईआरबी में सिर्फ वही बचे हैं. किशोर कुमार रजक सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हुआ करते थे. वहां से उन्होंने रिजाइन कर दिया था. इससे पहले उनकी नौकरी सेंट्रल स्कूल में भी हुई थी.
'मानसिक तनाव से गुजर रहा'
डीएसपी के अनुसार, उन्हें असम , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में ड्यूटी के लिए भेजा जा चुका है. अब कहां ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा यह पता नहीं, पर लगातार हो रहे तबादलों की वजह से काम नहीं कर पा रहा हूं. अस्थाई जीवन हो जाने के कारण काफी मानसिक तनाव में हूं.
ये भी पढ़ें- खूंटी: रेमता डैम में डूबने से छात्र-छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पहले भी विवादों में रहे हैं डीएसपी
अपने फेसबुक पर झारखंड में चल रहे ट्रांसफर के खेल में पैसा, पावर और जातिगत समीकरण की बातें लिखकर किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं. हालांकि अपने पारिवारिक विवाद के चलते वे पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे. पत्नी से लेकर हुई अनुबंध की वजह से उन्हें थाना का चक्कर भी काटना पड़ा था. हालांकि महिला आयोग के बीच बचाव करने के बाद पति पत्नी के बीच रिश्ते सुधर गए और वे अब एक साथ रह रहे हैं.