रांचीः कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में शनिवार को कडरू अरगोड़ा क्षेत्र में कई खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस जांच में एक खाद्य प्रतिष्ठान 'रैप एंड रोल' को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया. इसके साथ ही अन्य दुकानों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
ये भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने झारखंड को सौंपी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी, हॉकी झारखंड तैयारियों में जुटा
वहीं, ठेले और स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया गया. कडरू अरगोड़ा क्षेत्र में जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया, उनमें द लेक, लिव हेल्थी, रैप एंड रोल, जेएफसीआर फ़ूड कांसेप्ट, पंजाबी बाईट्स, फालूदा, स्वादिष्ट, फ्रूट गार्डन, भोलू भाई, आदर्श फास्ट फ़ूड, द अभिजीत स्वीट शामिल है.