ETV Bharat / city

भाजपा नेता जीतराम मर्डर केसः यूपी के गाजीपुर से शूटर गिरफ्तार - बीजेपी नेता की हत्याकांड में पुलिस को कामयाबी

भाजपा नेता जीतराम मर्डर केस में रांची पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला से शूटर को गिरफ्तार किया है.

shooter-arrested-from-up-ghazipur-in-bjp-leader-jeetram-murder-case-in-ranchi
भाजपा नेता जीतराम मर्डर केस
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:39 PM IST

रांचीः भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या करने वाले शूटर को रांची पुलिस ने दबोच लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने शूटर को यूपी के गाजीपुर जिला से रविवार को गिरफ्तार की है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्या मामला: PLFI ने कहा- संगठन का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं

यूपी में ले रखा था पनाह
गिरफ्तार शूटर देवेंद्र मुंडा झारखंड का ही रहने वाला है. शूटर देवेंद्र से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि जीतराम की हत्या करने के बाद सभी शूटर यूपी फरार हो गए थे. उसने पुलिस को बताया कि मनोज मुंडा के कहने पर ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीतराम की हत्या की थी. इसके एवज में उन्हें पैसे भी दिए गए थे.

पुलिस उसे रांची लाने के बाद यह जानकारी हासिल करेगी कि घटना में कौन-कौन संग्लिप्त हैं. इस मामले का मुख्य आरोपी मनोज मुंडा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. उसके संबंधित ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है. रांची पुलिस ने इस मामले में जीतराम की रेकी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.


22 सितंबर को हुई थी जीतराम की हत्या
ओरमांझी के पालू स्थित एक होटल में भाजपा अनुसूचित मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की अपराधियों ने 22 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त जीतराम अपने मित्र राजकिशोर के साथ होटल में चाय पी रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी. जीतराम की हत्या के विरोध में 23 सितंबर को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. एसएसपी ने कांड का उद्भभेदन के लिए एसआईटी का भी गठन किया था.

इसे भी पढ़ें- रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या, दोस्त को भी अपराधियों ने मारी गोली

पत्नी ने मनोज के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी
जीतराम की हत्या के बाद उनकी पत्नी गायत्री मुंडा ने मनोज मुंडा के खिलाफ ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में गायत्री ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या में मनोज का ही हाथ है. फरवरी 2017 में मनोज ने उन पर फायरिंग की थी. इसके बाद वह लगातार उनके पति को धमकी भी दे रहे था. उन्होंने दावा किया है कि 22 सितंबर की शाम होटल में चाय पीने के दौरान उनके पति की गोली मारकर हत्या करने में मनोज का ही हाथ है.

रांचीः भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या करने वाले शूटर को रांची पुलिस ने दबोच लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने शूटर को यूपी के गाजीपुर जिला से रविवार को गिरफ्तार की है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्या मामला: PLFI ने कहा- संगठन का इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं

यूपी में ले रखा था पनाह
गिरफ्तार शूटर देवेंद्र मुंडा झारखंड का ही रहने वाला है. शूटर देवेंद्र से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि जीतराम की हत्या करने के बाद सभी शूटर यूपी फरार हो गए थे. उसने पुलिस को बताया कि मनोज मुंडा के कहने पर ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीतराम की हत्या की थी. इसके एवज में उन्हें पैसे भी दिए गए थे.

पुलिस उसे रांची लाने के बाद यह जानकारी हासिल करेगी कि घटना में कौन-कौन संग्लिप्त हैं. इस मामले का मुख्य आरोपी मनोज मुंडा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. उसके संबंधित ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है. रांची पुलिस ने इस मामले में जीतराम की रेकी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.


22 सितंबर को हुई थी जीतराम की हत्या
ओरमांझी के पालू स्थित एक होटल में भाजपा अनुसूचित मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष जीतराम मुंडा की अपराधियों ने 22 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त जीतराम अपने मित्र राजकिशोर के साथ होटल में चाय पी रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी. जीतराम की हत्या के विरोध में 23 सितंबर को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. एसएसपी ने कांड का उद्भभेदन के लिए एसआईटी का भी गठन किया था.

इसे भी पढ़ें- रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या, दोस्त को भी अपराधियों ने मारी गोली

पत्नी ने मनोज के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी
जीतराम की हत्या के बाद उनकी पत्नी गायत्री मुंडा ने मनोज मुंडा के खिलाफ ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में गायत्री ने आरोप लगाया कि उनके पति की हत्या में मनोज का ही हाथ है. फरवरी 2017 में मनोज ने उन पर फायरिंग की थी. इसके बाद वह लगातार उनके पति को धमकी भी दे रहे था. उन्होंने दावा किया है कि 22 सितंबर की शाम होटल में चाय पीने के दौरान उनके पति की गोली मारकर हत्या करने में मनोज का ही हाथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.