रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन लगभग 7.50 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को दाखिल किए अपने एफिडेविट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान फाइल किए गए एफिडेविट में उन्होंने हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्ति समेत अपनी कुल संपत्ति से 7.26 करोड़ रुपए बताई थी, जो 2014 में घोषित की गई संपत्ति की डेढ़ गुनी है.
दरअसल, 2014 में सोरेन ने 4.87 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी. वहीं, बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्र में शामिल एफिडेविट में सोरेन ने अपनी कुल चल संपत्ति 2,29,76,862 रुपए बताई है, जबकि 2014 में उन्होंने कुल चल संपत्ति 1,55,34,684 रुपए घोषित की थी.
वहीं, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान फाइल की नई एफिडेविट में उन्होंने कुल चल संपत्ति 2,29,67,962 रुपए बताई थी. इस हिसाब से पिछले 10 महीने में उनकी चल संपत्ति में लगभग 14000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बाद झारखंड में भी संभावनाओं पर विचार कर सकती है बीजेपी, पार्टी ने किया इशारा
अगर अचल संपत्ति की बात करें तो 2014 में शिबू सोरेन के नाम अचल संपत्ति की कीमत 1.60 करोड़ रुपए थी, जो अप्रैल, 2019 में 5.45 करोड़ों रुपए बताई गई. वहीं, राज्यसभा चुनाव में दायर किए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी अचल संपत्ति की कीमत 5.50 करोड़ रुपए बताई है.