रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है. बचे चरणों के लिए सभी दलों ने पूरी जोर लगा दी है. चुनाव प्रचार में स्टार वार जोरों पर है. रोजाना बड़े-बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार देर रात रांची पहुंचे हैं. बुधवार को वो जनसभा को संबोधित करेंगे.
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मांडर सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए महागठबंधन के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा रांची पहुंच गए हैं. बुधवार को बेड़ों में शत्रुघ्न सिन्हा का एक जनसभा आयोजित है.
वोट की अपील
झारखंड विधानसभा चुनावी समर में स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा जारी है. इसी कड़ी में महागठबंधन के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा रांची पहुंचे हैं. दूसरे चरण के चुनाव में मांडर विधानसभा क्षेत्र में 7 दिसंबर को मतदान होना है. महागठबंधन की ओर से मांडर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन बेड़ो में किया गया है. इस जनसभा को स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के लिए शत्रुघ्न सिन्हा वोट की अपील भी मतदाताओं से करेंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव के महासमर में नक्सलियों की पोस्टरबाजी के बाद दहशत, ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट
जोरदार स्वागत
रांची एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सह स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाद शत्रुघ्न सिन्हा सीधे डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक पहुंचे और चौक पर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
मोदी सरकार पर बोला हमला
मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. शत्रुघ्न ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लताड़ा और कहा कि जीडीपी गिर गई है. महंगाई बढ़ गई है. केंद्र सरकार की लचर व्यवस्था के कारण प्याज का दाम आसमान छू रहा है. यह जगजाहिर है कि प्याज ने अच्छे-अच्छे सरकारों को रुलाया है तो इनका भी बुरा हस्र आने वाले चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.
'कानून को सही तरीके से लागू करना होगा'
उन्होंने कहा कि महंगाई और जीडीपी के चक्कर में आम जनजीवन त्रस्त है. आने वाला समय भयावह होगा, अगर समय रहते प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री नहीं चेते. असली मुद्दों से लगातार जनता को गुमराह किया जा रहा है. वहीं दुष्कर्म जैसी घटनाओं के संबंध में पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जन चेतना की जरूरत है. भारत में इस अपराध के लिए कई कानून हैं. लेकिन उन कानून को सही तरीके से लागू करना होगा. फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की आवश्यकता है. लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय
भाजपा के प्रचार पर शत्रुघ्न ने ली चुटकी
इसके अलावे झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार पर चुटकी लेते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जल्द ही यह पता चलेगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी. बीजेपी के बड़े नेता यहां आ रहे हैं और धन शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. लोकतंत्र है सबको प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन समय आने पर जनता जवाब जरूर देगी.