रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. मुकाबले के 2 घंटे पहले शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में चुना है और यह झारखंड के इस खिलाड़ी के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम को खेलने का मौका मिला है. इससे पहले नदीम टेस्ट क्रिकेट में रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 से 23 अक्टूबर 2019 तक आयोजित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल चुके हैं. टेस्ट सीरीज नदीम के लिए यह दूसरा मैच है. नदीम भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं.
ये भी पढ़े- रोड टैक्स में छूट के बावजूद बस मालिकों में नहीं दिख रही जागरूकता, अब तक 6 ने ही दिए आवेदन
नदीम धनबाद का रहने वाला है और नदीम का चयन एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में होने से उनके साथी धनबाद के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. नदीम के लिए भी यह दूसरा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है. पहले उनको स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया था लेकिन फिर बाद में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है.