रांची: विश्वविद्यालय गठन होने के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट का गठन 3 साल बाद किया जा रहा है. सीनेट में शिक्षक, कर्मचारी, स्टूडेंट प्रतिनिधि के आलावे मनोनीत विधायक भी सदस्य होंगे. विधायक सरयू राय भी डीएसपीएमयू के सीनेट में सदस्य मनोनीत किए गए हैं. 8 दिसंबर को विश्वविद्यालय कैंपस में शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए मतदान होना है. इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कर ली गई है.
डीएसपीएमयू सीनेट चुनाव को लेकर तैयारी
डीएसपीएमयू सीनेट चुनाव को लेकर तमाम तरह की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से पूरी कर ली गई है. 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधि के चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम भी 8 दिसंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा. सीनेट में विधायक को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाता है. इसके अलावा स्टूडेंट प्रतिनिधि भी शामिल किया जाता है. फिलहाल छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है इसलिए विद्यार्थियों की ओर से प्रतिनिधि का चुनाव अब तक नहीं हो सका है. लेकिन विधायकों को सीनेट सदस्य बना दिया गया है. इसमें विधायक बसंत सोरेन, रामगढ़ विधायक ममता देवी ,तमाड़ के विधायक विकास मुंडा, हटिया के विधायक नवीन जयसवाल और रांची के विधायक सीपी सिंह का नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़े- किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का शिक्षा जगत पर पड़ा असर, विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित
सरयू राय भी डीएसपीएमयू सीनेट सदस्य में शामिल
इसके साथ ही सरयू राय को भी डीएसपीएमयू सीनेट सदस्य बनाया गया है. सरयू राय के अलावे सुखराम उरांव, आलोक कुमार चौरसिया, अंबा प्रसाद, राजेश कक्षप को भी शामिल किया गया है. सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.