ETV Bharat / city

उपराष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा की तैयारियां, IPS, DSP सहित 1000 जवानों के जिम्मे सुरक्षा - सुरक्षा व्यवस्था

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची से करेंगे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 25 डीएसपी और 50 से अधिक थानेदार सहित एक हजार जवान तैनात रहेंगे.

कार्यक्रम स्थल का जायजा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:11 AM IST

रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची स्थित हरमू मैदान से करेंगे. उपराष्ट्रपति के एकदिवसीय रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर रांची डीआईजी, एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

कार्यक्रम स्थल का जायजा

रांची शहर को सात जोन में बांटा गया
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर रांची शहर को सात जोन में बांट दिया गया है. उपराष्ट्रपति से एयरपोर्ट में उन्हीं लोगों को मिलने दिया जाएगा जिनकी लिस्ट राजभवन की तरफ से सौंपी जाएगी. शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के आने से पूर्व से प्रस्थान तक संपूर्ण हवाई अड्डा और बाहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. एयरपोर्ट की सीमा से 500 मीटर की परिधि में सभी पुल- पुलिया, नदी- नालों की जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के ऊंची बिल्डिंग पर भी पुलिस के तेजतर्रार स्नाइपर तैनात रहेंगे.

हर तरह के वाहन दो घंटा पहले हटाए जाएं
डीसी और एसएसपी के संयुक्तादेश में पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रूट लाइनिंग के मार्ग में दो घंटा पहले कहीं भी ठेला, रिक्शा, ऑटो, दो पहिया, चार पहिया या कोई अन्य वाहन न लगा हो. आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के संबंधित रूट पर गुजरने से करीब एक घंटा पहले उन रास्तों पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोक दें.

ये हैं आदेश
ऐसे सभी व्यवधानों को हटाने का आदेश दिया गया है जिससे रास्ता अवरूद्ध होने की आशंका हो. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह काफिला गुजरने के दौरान अपना रूख भीड़ की तरफ रखेंगे, ताकि भीड़ के क्रियाकलाप पर नजर रखी जा सके. सड़क के किनारे के दस फीट के एरिया और सड़क पर बने डिवाइडर पर कोई व्यक्ति खड़ा न रहे, यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है.

7 आईपीएस, 25 डीएसपी सहित 50 से अधिक थानेदार रहेंगे तैनात
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 25 डीएसपी और 50 से अधिक थानेदार 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा लगभग 1000 जवान पूरी राजधानी में तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए बाहर के जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को रांची बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- 16 ट्रेन ड्राइवरों ने आंख की रोशनी कम करने के लिए करा लिया लेजर ऑपरेशन, जानें वजह

पार्किंग की व्यवस्था
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी और आम लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग जगह पर की गई है. पटेल मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आसपास के खाली मैदानों को पार्किंग स्थल के लिए ठीक-ठाक किया जा रहा है.

ये हैं सुरक्षा जोन

  • जोन 1- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का पूरा क्षेत्र
  • जोन 2- एयरपोर्ट से राजभवन और उपराष्ट्रपति के पूरे विजिट रूट को इस जोन में रखा गया है
  • जोन 3- रांची शहर के प्रमुख चौक चौराहों हिनू, बिरसा चौक, डीबडीह समेत 35 जगहों को इस जोन में रख गया है. इन चौकों पर स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जा रही है.
  • जोन 4- इस जोन में राजभवन के पूरे क्षेत्र को रखा गया है. मुख्य गेट के बाहर गाड़ियों को जमाव नहीं होने देने का आदेश दिया गया है.
  • जोन 5- जोन पांच में बिरसा चौक का इलाका है. बिरसा चौक से लेकर सहजानंद चौक की सभी ऊंची बिल्डिंग की तलाशी के बाद बिल्डिंग की छत पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
  • जोन 6- हरमू मैदान के कार्यक्रम स्थल को जोन छह में रखा गया है. डी एरिया, मंच, वीआईपी गैलरी, पब्लिक ब्लॉक समेत कार्यक्रम स्थल को नौ डिविजन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन पर एक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर की तैनाती बल के साथ होगी.

रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची स्थित हरमू मैदान से करेंगे. उपराष्ट्रपति के एकदिवसीय रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर रांची डीआईजी, एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

कार्यक्रम स्थल का जायजा

रांची शहर को सात जोन में बांटा गया
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर रांची शहर को सात जोन में बांट दिया गया है. उपराष्ट्रपति से एयरपोर्ट में उन्हीं लोगों को मिलने दिया जाएगा जिनकी लिस्ट राजभवन की तरफ से सौंपी जाएगी. शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के आने से पूर्व से प्रस्थान तक संपूर्ण हवाई अड्डा और बाहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. एयरपोर्ट की सीमा से 500 मीटर की परिधि में सभी पुल- पुलिया, नदी- नालों की जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के ऊंची बिल्डिंग पर भी पुलिस के तेजतर्रार स्नाइपर तैनात रहेंगे.

हर तरह के वाहन दो घंटा पहले हटाए जाएं
डीसी और एसएसपी के संयुक्तादेश में पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रूट लाइनिंग के मार्ग में दो घंटा पहले कहीं भी ठेला, रिक्शा, ऑटो, दो पहिया, चार पहिया या कोई अन्य वाहन न लगा हो. आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के संबंधित रूट पर गुजरने से करीब एक घंटा पहले उन रास्तों पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोक दें.

ये हैं आदेश
ऐसे सभी व्यवधानों को हटाने का आदेश दिया गया है जिससे रास्ता अवरूद्ध होने की आशंका हो. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह काफिला गुजरने के दौरान अपना रूख भीड़ की तरफ रखेंगे, ताकि भीड़ के क्रियाकलाप पर नजर रखी जा सके. सड़क के किनारे के दस फीट के एरिया और सड़क पर बने डिवाइडर पर कोई व्यक्ति खड़ा न रहे, यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है.

7 आईपीएस, 25 डीएसपी सहित 50 से अधिक थानेदार रहेंगे तैनात
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 25 डीएसपी और 50 से अधिक थानेदार 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा लगभग 1000 जवान पूरी राजधानी में तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए बाहर के जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को रांची बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- 16 ट्रेन ड्राइवरों ने आंख की रोशनी कम करने के लिए करा लिया लेजर ऑपरेशन, जानें वजह

पार्किंग की व्यवस्था
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी और आम लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग जगह पर की गई है. पटेल मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आसपास के खाली मैदानों को पार्किंग स्थल के लिए ठीक-ठाक किया जा रहा है.

ये हैं सुरक्षा जोन

  • जोन 1- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का पूरा क्षेत्र
  • जोन 2- एयरपोर्ट से राजभवन और उपराष्ट्रपति के पूरे विजिट रूट को इस जोन में रखा गया है
  • जोन 3- रांची शहर के प्रमुख चौक चौराहों हिनू, बिरसा चौक, डीबडीह समेत 35 जगहों को इस जोन में रख गया है. इन चौकों पर स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जा रही है.
  • जोन 4- इस जोन में राजभवन के पूरे क्षेत्र को रखा गया है. मुख्य गेट के बाहर गाड़ियों को जमाव नहीं होने देने का आदेश दिया गया है.
  • जोन 5- जोन पांच में बिरसा चौक का इलाका है. बिरसा चौक से लेकर सहजानंद चौक की सभी ऊंची बिल्डिंग की तलाशी के बाद बिल्डिंग की छत पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
  • जोन 6- हरमू मैदान के कार्यक्रम स्थल को जोन छह में रखा गया है. डी एरिया, मंच, वीआईपी गैलरी, पब्लिक ब्लॉक समेत कार्यक्रम स्थल को नौ डिविजन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन पर एक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर की तैनाती बल के साथ होगी.
Intro:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची स्थित हरमू मैदान से करेंगे। उपराष्ट्रपति के एकदिवसीय रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम रांची के हरमू मैदान में आयोजित होना है। उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर गुरुवार को रांची डीआईजी एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के रांची आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर रांची शहर को सात जोन में बांट दिया गया है। उपराष्ट्रपति से एयरपोर्ट में उन्हीं लोगों को मिलने दिया जाएगा जिनकी लिस्ट राजभवन की तरफ से सौंपी जाएगी। शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उप राष्ट्रपति के आने से पूर्व से प्रस्थान तक संपूर्ण हवाई अड्डा और बाहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती करें। एयरपोर्ट की सीमा से 500 मीटर की परिधि में सभी पुल- पुलिया, नदी- नालों की जांच करने काआदेश दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास के ऊंची बिल्डिंग ऊपर भी पुलिस के तेजतर्रार स्नाइपर तैनात रहेंगे।


हर प्रकार के वाहन दो घंटा पहले हटाए जाएं

डीसी और एसएसपी के संयुक्तादेश में पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रूट लाइनिंग के मार्ग में दो घंटा पहले कहीं भी ठेला, रिक्शा, ऑटो, दो पहिया, चार पहिया या कोई अन्य वाहन न लगा हो। आदेश दिया गया है कि उप राष्ट्रपति के संबंधित रूट पर गुजरने से करीब एक घंटा पहले उन रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रोक दें।  ऐसे सभी व्यवधानों को हटाने का आदेश दिया गया है जिससे रास्ता अवरूद्ध होने की आशंका हो। प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह काफिला गुजरने के दौरान अपना रूख भीड़ की तरफ रखेंगे, ताकि भीड़ के क्रियाकलाप पर नजर रखी जा सके। सड़क के किनारे के दस फीट के एरिया और सड़क पर बने डिवाइडर पर कोई व्यक्ति खड़ा न रहे यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।

7 आईपीएस 25 डीएसपी सहित 50 से अधिक थानेदार रहेंगे तैनात

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी भी तैनात रहेंगे ।इसके अलावा 25 डीएसपी और 50 से अधिक थानेदार 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा लगभग 1000 जवान पूरी राजधानी में तैनात रहेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के सुरक्षा के लिए बाहर के जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को रांची बुलाया गया है।

बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी रांची

Body:उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर आने वाले भी वीवीआईपी ,वीआईपी और आम लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग जगह पर की गई है। हर बुके पटेल मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसके अलावा आसपास के खाली मैदानों को पार्किंग स्थल के लिए ठीक-ठाक किया जा रहा है।Conclusion:ये हैं सुरक्षा जोन
जोन वन- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का पूरा क्षेत्र
जोन दो-  एयरपोर्ट से राजभवन और उपराष्ट्रपति के पूरे विजिट रूट को इस जोन में रखा गया है।

जोन तीन- रांची शहर के प्रमुख चौक चौराहों हिनू, बिरसा चौक, डीबडीह समेत 35 जगहों को इस जोन  में रख गया है। इन चौकों पर स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जा रही है।

जोन चार- जोन राम में राजभवन के पूरे क्षेत्र को रखा गया है। मुख्यगेट के बाहर गाड़ियों को जमाव नहीं होने देने का आदेश दिया गया है।
 
जोन पांच- जोन पांच में बिरसा चौक का इलाका है। बिरसा चौक से लेकर सहजानंद चौक की सभी ऊंची बिल्डिंग की तलाशी के बाद बिल्डिंग के छत पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे

जोन छह - हरमू मैदान के कार्यक्रम स्थल को जोन छह में रखा गया है। डी एरिया, मंच, वीआईपी गैलरी, पब्लिक ब्लॉक समेत कार्यक्रम स्थल को नौ डिविजन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन पर एक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर की तैनाती बल के साथ होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.