ETV Bharat / city

बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पर मंत्री के जवाब के बाद कार्यवाही स्थगित - अनुपूरक बजट

jharkhand assembly
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Feb 28, 2022, 6:36 PM IST

18:31 February 28

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर माननीयों की तरफ से आए तमाम सुझाव पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग के अलावा दिव्यांग और विधवा को सरकार पेंशन दे रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सदन से वाक आउट किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरफराज अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव लाया. विरंची नारायण का संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत. विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 2 मार्च को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

14:21 February 28

सदन की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

13:08 February 28

2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरे दिन बीजेपी के शुरुआती हंगामे के बाद अब तक शांतिपूर्ण रहा. सदन में प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने मंत्रियों से सवाल पूछे जिसका जवाब दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के कई सवालों के जवाब दिए. इसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा सभा पटल पर तृतीय अनुपूरक बजट रखा गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

13:06 February 28

विधानसभा में पटल पर रखा गया तृतीय अनुपूरक बजट

सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2698.14 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सभा पटल पर रखा.

12:57 February 28

विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना

ध्यानाकर्षण सूचना के तहत बंधु तिर्की ने कांके प्रखंड के चेरी मनातू में बन रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण की वजह से 200 परिवार प्रभावित हो रहे हैं जिसमें 70 परिवार घर से भी विस्थापित हो रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब तक मुआवजा राशि ना मिले तब तक निर्माण कार्य को बंद किया जाना चाहिए.

जवाब में मंत्री जोबा मांझी ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि मुआवजा मिलने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया जाएगा.

12:42 February 28

बीजेपी विधायक को सीएम का जवाब

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

भाजपा विधायक नारायण दास ने विदेशों में एसटी छात्रों को 100% स्कॉलरशिप देकर पढ़ाई की व्यवस्था का मामला उठाया . उन्होंने कहा कि एससी समाज के भी होनहार बच्चों को यह सुविधा मिलनी चाहिए. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय विधायक को राज्यपाल के अभिभाषण को सुनना चाहिए था. उसमें स्पष्ट जिक्र है कि सरकार अन्य वर्ग को भी लाभ देने की तैयारी कर रही है.

इरफान अंसारी और अपर्णा सेनगुप्ता ने बराकर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए पुल निर्माण और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द ही सर्वे कराकर पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करवाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदीप यादव ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है.. बेशक इस पर कर्मचारियों से बात हुई है. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है

12:13 February 28

सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल शुरू

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दीपिका पंडित सिंह ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की. उन्होंने कहा शराब सेवन की वजह से महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं.

जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ शराब के कारण ही महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ रहा है. इसके पीछे कई कारण होते हैं. सिंह ने कहा कि राज्य में शराबबंदी को लेकर सरकार के पास किसी तरह का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए ही फूलो झानो आशीर्वाद योजना शुरू किया गया है.

इरफान अंसारी और अपर्णा सेनगुप्ता ने बराकर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए पुल निर्माण और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द ही सर्वे कराकर पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करवाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदीप यादव ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है.. बेशक इस पर कर्मचारियों से बात हुई है. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है

12:02 February 28

सदन की कार्यवाही में सीएम हुए शामिल

सदन की आज की कार्यवाही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.

12:02 February 28

कुरमाली भाषा को स्थानीय सूची में शामिल करने की मांग

सदन के अंदर गोड्डा में कुरमाली भाषा को स्थानीय भाषा की सूची में शामिल करने की भाजपा विधायक अमित मंडल ने की मांग की. इसका समर्थन अनंत ओझा, सुदेश महतो, प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह ने भी किया.

जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन की भावना को देखते हुए सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी

11:55 February 28

सदन में मुआवजे पर सवाल

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

सदन में तारांकित प्रश्न के तहत सुदिव्य कुमार ने सरकार से पूछा कि राज्य भर में नदियों और तालाबों में डूबने और सड़क दुर्घटना में मरने पर पर पीड़ित परिवारों को कितना मुआवजा मिलता है. जवाब में आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तालाब या नदी में डूबने पर पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा मिलता है. लेकिन सड़क दुर्घटना में मरने पर एक लाख किया जाता है यह व्यवस्था सिर्फ झारखंड सरकार ने लागू की है.

11:40 February 28

विधानसभा में उठा नौकरी में आरक्षण का मु्द्दा

सदन में उठा राज्य की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी का मुद्दा, लंबोदर महतो ने अल्पसूचित प्रश्न के तहत सरकार से पूछा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी उन्हीं को मिलेगी जो यहां से मैट्रिक इंटर की परीक्षा पास किए हैं.

भाजपा के नवीन जयसवाल और कांग्रेस के प्रदीप यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया.

नौकरी में आरक्षण का मंत्री आलमगीर आलम ने दिया जवाब

प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोगों को ज्यादा से ज्यादा नियोजन हो उसी को लेकर ऐसी नीति बनाई गई है. हालांकि अनारक्षित वर्ग के छात्रों को बाहर से पढ़ाई करने के बाद तृतीय और चतुर्थ वर्गी की नौकरी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व की सरकार के द्वारा बनाई गई स्थानीय नीति को रद्द किया जाए. साथ ही स्थानीय नीति की पुनर्समीक्षा के लिए 3 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप समिति का जल्द से जल्द गठन किया जाए.

प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मसले पर बहुत जल्द सरकार निर्णय लेगी

11:34 February 28

बीजेपी नेताओं ने प्रतिपक्ष का मु्द्दा उठाया

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठाया, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग करते हुए सदन के भीतर भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी.

स्पीकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मसले पर लगातार सुनवाई चल रही है . पिछली सुनवाई 10 फरवरी 2022 को हुई थी

भाजपा विधायकों के नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

10:41 February 28

विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के मेन गेट पर बीजेपी नेता का विरोध प्रदर्शन शुरू, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की कर रहे हैं मांग लोकतंत्र की हत्या बंद करो का भाजपा विधायकों ने लगाया नारा.

07:59 February 28

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा होने के आसार हैं.

18:31 February 28

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर माननीयों की तरफ से आए तमाम सुझाव पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग के अलावा दिव्यांग और विधवा को सरकार पेंशन दे रही है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सदन से वाक आउट किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर सरफराज अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव लाया. विरंची नारायण का संशोधन प्रस्ताव अस्वीकृत. विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 2 मार्च को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

14:21 February 28

सदन की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

13:08 February 28

2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरे दिन बीजेपी के शुरुआती हंगामे के बाद अब तक शांतिपूर्ण रहा. सदन में प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने मंत्रियों से सवाल पूछे जिसका जवाब दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के कई सवालों के जवाब दिए. इसके बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा सभा पटल पर तृतीय अनुपूरक बजट रखा गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

13:06 February 28

विधानसभा में पटल पर रखा गया तृतीय अनुपूरक बजट

सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2698.14 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सभा पटल पर रखा.

12:57 February 28

विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना

ध्यानाकर्षण सूचना के तहत बंधु तिर्की ने कांके प्रखंड के चेरी मनातू में बन रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण की वजह से 200 परिवार प्रभावित हो रहे हैं जिसमें 70 परिवार घर से भी विस्थापित हो रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब तक मुआवजा राशि ना मिले तब तक निर्माण कार्य को बंद किया जाना चाहिए.

जवाब में मंत्री जोबा मांझी ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि मुआवजा मिलने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया जाएगा.

12:42 February 28

बीजेपी विधायक को सीएम का जवाब

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

भाजपा विधायक नारायण दास ने विदेशों में एसटी छात्रों को 100% स्कॉलरशिप देकर पढ़ाई की व्यवस्था का मामला उठाया . उन्होंने कहा कि एससी समाज के भी होनहार बच्चों को यह सुविधा मिलनी चाहिए. जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय विधायक को राज्यपाल के अभिभाषण को सुनना चाहिए था. उसमें स्पष्ट जिक्र है कि सरकार अन्य वर्ग को भी लाभ देने की तैयारी कर रही है.

इरफान अंसारी और अपर्णा सेनगुप्ता ने बराकर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए पुल निर्माण और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द ही सर्वे कराकर पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करवाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदीप यादव ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है.. बेशक इस पर कर्मचारियों से बात हुई है. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है

12:13 February 28

सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल शुरू

मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दीपिका पंडित सिंह ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी की. उन्होंने कहा शराब सेवन की वजह से महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं.

जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ शराब के कारण ही महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ रहा है. इसके पीछे कई कारण होते हैं. सिंह ने कहा कि राज्य में शराबबंदी को लेकर सरकार के पास किसी तरह का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए ही फूलो झानो आशीर्वाद योजना शुरू किया गया है.

इरफान अंसारी और अपर्णा सेनगुप्ता ने बराकर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए पुल निर्माण और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बहुत जल्द ही सर्वे कराकर पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करवाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 4-4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदीप यादव ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है.. बेशक इस पर कर्मचारियों से बात हुई है. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है

12:02 February 28

सदन की कार्यवाही में सीएम हुए शामिल

सदन की आज की कार्यवाही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.

12:02 February 28

कुरमाली भाषा को स्थानीय सूची में शामिल करने की मांग

सदन के अंदर गोड्डा में कुरमाली भाषा को स्थानीय भाषा की सूची में शामिल करने की भाजपा विधायक अमित मंडल ने की मांग की. इसका समर्थन अनंत ओझा, सुदेश महतो, प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह ने भी किया.

जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन की भावना को देखते हुए सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी

11:55 February 28

सदन में मुआवजे पर सवाल

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

सदन में तारांकित प्रश्न के तहत सुदिव्य कुमार ने सरकार से पूछा कि राज्य भर में नदियों और तालाबों में डूबने और सड़क दुर्घटना में मरने पर पर पीड़ित परिवारों को कितना मुआवजा मिलता है. जवाब में आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तालाब या नदी में डूबने पर पीड़ित परिवार को चार लाख का मुआवजा मिलता है. लेकिन सड़क दुर्घटना में मरने पर एक लाख किया जाता है यह व्यवस्था सिर्फ झारखंड सरकार ने लागू की है.

11:40 February 28

विधानसभा में उठा नौकरी में आरक्षण का मु्द्दा

सदन में उठा राज्य की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी का मुद्दा, लंबोदर महतो ने अल्पसूचित प्रश्न के तहत सरकार से पूछा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी उन्हीं को मिलेगी जो यहां से मैट्रिक इंटर की परीक्षा पास किए हैं.

भाजपा के नवीन जयसवाल और कांग्रेस के प्रदीप यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया.

नौकरी में आरक्षण का मंत्री आलमगीर आलम ने दिया जवाब

प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड के लोगों को ज्यादा से ज्यादा नियोजन हो उसी को लेकर ऐसी नीति बनाई गई है. हालांकि अनारक्षित वर्ग के छात्रों को बाहर से पढ़ाई करने के बाद तृतीय और चतुर्थ वर्गी की नौकरी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व की सरकार के द्वारा बनाई गई स्थानीय नीति को रद्द किया जाए. साथ ही स्थानीय नीति की पुनर्समीक्षा के लिए 3 सदस्यीय मंत्रिमंडलीय उप समिति का जल्द से जल्द गठन किया जाए.

प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस मसले पर बहुत जल्द सरकार निर्णय लेगी

11:34 February 28

बीजेपी नेताओं ने प्रतिपक्ष का मु्द्दा उठाया

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठाया, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग करते हुए सदन के भीतर भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी.

स्पीकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मसले पर लगातार सुनवाई चल रही है . पिछली सुनवाई 10 फरवरी 2022 को हुई थी

भाजपा विधायकों के नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

10:41 February 28

विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के मेन गेट पर बीजेपी नेता का विरोध प्रदर्शन शुरू, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की कर रहे हैं मांग लोकतंत्र की हत्या बंद करो का भाजपा विधायकों ने लगाया नारा.

07:59 February 28

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा होने के आसार हैं.

Last Updated : Feb 28, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.