रांची: नक्सल प्रभावित दशम इलाके में नक्सलियों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. पलामू के रहने वाले जगुवार के जवान अखिलेश राम और राहे के रहनेवाले खंजन कुमार महतो शहीद हुए हैं.
हमले में दो जवान शहीद
एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि रांची और खूंटी के बॉर्डर पर नक्सलियों के एक दस्ते के होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद जगुआर (एसटीएफ) की टीम ने सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया. जहां नक्सलियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: जेपी नड्डा का झारखंड दौरा, हजारीबाग और चंदनकियारी में सभा को करेंगे संबोधित
सर्च अभियान जारी
एडीजी ने बताया कि एक जवान खंजन कुमार महतो जो राहे (सोनाहातु) का रहने वाला है, उसने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा जवान अखिलेश राम जो पलामू का रहने वाला है उसकी मौत इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में हो गई. उन्होंने बताया कि अभी भी घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी है.