टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच एक स्कूली वैन गहरी खाई में गिर गई. SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग ने 9 बच्चों के मौत की पुष्टि की है. बैन में 18 बच्चे सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.