रांची: राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और खेल उपलब्धियों के अनुसार सम्मान राशि देती है. इस कड़ी में इस साल खेल निदेशालय को एक हजार से अधिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मिले हैं. इसकी स्कूटनी की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि अगस्त महीने तक खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और सम्मान राशि प्रदान कर दी जाएगी.
उपलब्धि के अनुरूप आर्थिक सहायता खिलाड़ियों को
राज्य सरकार का खेल विभाग, हर साल ऐसे खिलाड़ियों को जो, आर्थिक रूप से कमजोर है. उनकी उपलब्धि के अनुरूप आर्थिक सहायता देती है. उनकी खेल गतिविधियों में सहभागिता और चिकित्सीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर साल 500 से 600 रुपए की राशि हर खिलाड़ी को मासिक वृत्ति के रूप में उपलब्ध करवाती है.
ये भी पढ़ें-दिहाड़ी मजदूर मुन्नावती ने कायम की मिसाल, अब संवारेगी बच्चों का भविष्य
खेल निदेशालय ने कर ली पूरी तैयारी
वहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक सम्मान राशि तय कर उन्हें दी जाती है. इसके अलावा छात्रवृत्ति के रूप में भी आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एक राशि तय कर प्रदान की जाती है. उनकी जरूरतों के अनुसार राज्य सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए छात्रवृत्ति देती है. इस साल भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
खेल निदेशालय को एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. आवेदन की स्कूटनी की जा रही है. जल्द ही खेल संघों के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और खिलाड़ियों को उनके खेल स्पर्धा के अनुरूप छात्रवृत्ति और सम्मान राशि प्रदान कर दी जाएगी.
खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति और खेल सम्मान राशि को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. अगस्त महीने तक खिलाड़ियों को राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.
खिलाड़ियों के चयन के लिए कमेटी गठित
इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हासिल की गई उपलब्धियों के अनुरूप खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी देती है. राज्य कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं के अलावा एशियन खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को भी समान राशि दी जाएगी. विभाग द्वारा इस दिशा में भी पहल की जा रही है और खिलाड़ियों के चयन को लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है.