ETV Bharat / city

लॉकडाउन की वजह से रांची में फंसे हैं सरयू राय, जमशेदपुर जाने की मांगी इजाजत - जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने रांची से अपने विधानसभा इलाके में जाने को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा है.

saryu rai seeks permission to go to his assembly area
सरयू राय
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:05 PM IST

रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रांची से अपने विधानसभा इलाके में जाने को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. दरअसल लॉकडाउन की वजह से राय अपने चुनाव क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी नहीं जा पाए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी.

प्रधानमंत्री का आदेश नहीं तोड़ना चाहते

सरयू राय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से मौखिक और लिखित अनुरोध किया था कि 20 अप्रैल से छूट मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी वजह से उन्हें रांची से जमशेदपुर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. दोनों अधिकारियों ने कहा था कि इसके लिए भारत सरकार से आदेश देना होगा. राय ने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री का आदेश भी नहीं तोड़ना चाहते हैं. और अपने चुनाव क्षेत्र भी जाना जाना चाहते हैं. इसका प्रबंध कानून में होना चाहिए.

हालांकि राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात के मुख्यमंत्री अपने यहां के लोगों को बाहर से अपने राज्य में बसें भेजकर ला चुके हैं. यदि उन्हें ऐसा करने की अनुमति है तो उन्हें भी चुनाव क्षेत्र में जाने पर रोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कानून नहीं तोड़ना चाहते इसलिए राय के अनुरोध पर बुधवार को प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने भारत सरकार को पत्र लिखा है. राय ने कहा कि वह लगभग एक महीने से चुनाव क्षेत्र से बाहर फंसे विधायक और सांसदों, मंत्रियों को उनके चुनाव क्षेत्र में जाने और सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना का सामना करने वाले कार्यों के निरीक्षण करने के लिए केंद्र सरकार से मार्गदर्शन चाह रहे हैं.

रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रांची से अपने विधानसभा इलाके में जाने को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. दरअसल लॉकडाउन की वजह से राय अपने चुनाव क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी नहीं जा पाए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी.

प्रधानमंत्री का आदेश नहीं तोड़ना चाहते

सरयू राय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से मौखिक और लिखित अनुरोध किया था कि 20 अप्रैल से छूट मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी वजह से उन्हें रांची से जमशेदपुर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. दोनों अधिकारियों ने कहा था कि इसके लिए भारत सरकार से आदेश देना होगा. राय ने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री का आदेश भी नहीं तोड़ना चाहते हैं. और अपने चुनाव क्षेत्र भी जाना जाना चाहते हैं. इसका प्रबंध कानून में होना चाहिए.

हालांकि राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात के मुख्यमंत्री अपने यहां के लोगों को बाहर से अपने राज्य में बसें भेजकर ला चुके हैं. यदि उन्हें ऐसा करने की अनुमति है तो उन्हें भी चुनाव क्षेत्र में जाने पर रोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कानून नहीं तोड़ना चाहते इसलिए राय के अनुरोध पर बुधवार को प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने भारत सरकार को पत्र लिखा है. राय ने कहा कि वह लगभग एक महीने से चुनाव क्षेत्र से बाहर फंसे विधायक और सांसदों, मंत्रियों को उनके चुनाव क्षेत्र में जाने और सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना का सामना करने वाले कार्यों के निरीक्षण करने के लिए केंद्र सरकार से मार्गदर्शन चाह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.