ETV Bharat / city

संजय पासवान के निशाने पर बीजेपी, सरकार भ्रष्टाचार से नहीं करेगी समझौता, दोषियों पर होगी कार्रवाई - कांग्रेस वर्किंग प्रेसिडेंट संजय पासवान

राज्य में पिछली बीजेपी की सरकार में कई मामलों में किए गए घोटाले अब उभरकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है, उनका कहना है कि वर्तमान की सरकार किसी तरह के भ्रष्टाचार करने वालों को माफ नहीं करेगी, सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

Sanjay Paswan said Coalition government will not compromise on corruption
संजय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 2:54 PM IST

रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में दिख रही है. खासकर पिछली रघुवर दास की सरकार में हुई गड़बड़ियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, जिससे सत्ताधारी दल कह रही है कि भ्रष्टाचार से यह सरकार किसी हाल में समझौता नहीं करेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

दरअसल भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री तुरंत फैसला कर मामले की जांच के आदेश दे रहे हैं. जबकि पिछली बीजेपी की सरकार दावा कर रही थी कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा सकता है लेकिन गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई ऐसे घोटाले सामने आए हैं जो पिछली सरकार में हुए हैं. इस पर मुख्यमंत्री लगातार मामलों की जांच के आदेश दे रहे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का साफ कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यही वजह है कि धनबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला हो, जल संसाधन विभाग में पिछले 3 सालों में हुए टेंडर में गड़बड़ियों की जांच की बात हो या फिर पिछले दिनों एसीबी जांच की अनुशंसा का मामला हो. हर मामले को लेकर सरकार एक्शन में है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय पासवान ने पिछली बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी ने सत्ता संभाला है और बीजेपी के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए हैं लेकिन बीजेपी भ्रष्टाचार को हमेशा छुपाती रही है. ऐसे में अब गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कोई भी हो.

रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में दिख रही है. खासकर पिछली रघुवर दास की सरकार में हुई गड़बड़ियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, जिससे सत्ताधारी दल कह रही है कि भ्रष्टाचार से यह सरकार किसी हाल में समझौता नहीं करेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

दरअसल भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री तुरंत फैसला कर मामले की जांच के आदेश दे रहे हैं. जबकि पिछली बीजेपी की सरकार दावा कर रही थी कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा सकता है लेकिन गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई ऐसे घोटाले सामने आए हैं जो पिछली सरकार में हुए हैं. इस पर मुख्यमंत्री लगातार मामलों की जांच के आदेश दे रहे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का साफ कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यही वजह है कि धनबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला हो, जल संसाधन विभाग में पिछले 3 सालों में हुए टेंडर में गड़बड़ियों की जांच की बात हो या फिर पिछले दिनों एसीबी जांच की अनुशंसा का मामला हो. हर मामले को लेकर सरकार एक्शन में है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय पासवान ने पिछली बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी ने सत्ता संभाला है और बीजेपी के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए हैं लेकिन बीजेपी भ्रष्टाचार को हमेशा छुपाती रही है. ऐसे में अब गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कोई भी हो.

Last Updated : Jul 30, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.