रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में दिख रही है. खासकर पिछली रघुवर दास की सरकार में हुई गड़बड़ियों के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, जिससे सत्ताधारी दल कह रही है कि भ्रष्टाचार से यह सरकार किसी हाल में समझौता नहीं करेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट
दरअसल भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री तुरंत फैसला कर मामले की जांच के आदेश दे रहे हैं. जबकि पिछली बीजेपी की सरकार दावा कर रही थी कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा सकता है लेकिन गठबंधन की सरकार बनने के बाद कई ऐसे घोटाले सामने आए हैं जो पिछली सरकार में हुए हैं. इस पर मुख्यमंत्री लगातार मामलों की जांच के आदेश दे रहे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का साफ कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यही वजह है कि धनबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला हो, जल संसाधन विभाग में पिछले 3 सालों में हुए टेंडर में गड़बड़ियों की जांच की बात हो या फिर पिछले दिनों एसीबी जांच की अनुशंसा का मामला हो. हर मामले को लेकर सरकार एक्शन में है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय पासवान ने पिछली बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी ने सत्ता संभाला है और बीजेपी के शासनकाल में ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए हैं लेकिन बीजेपी भ्रष्टाचार को हमेशा छुपाती रही है. ऐसे में अब गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी दोषी होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कोई भी हो.