ETV Bharat / city

मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव, एसएसपी से हुई शिकायत

कोकर के भाभानगर के रहने वाले लोगों ने सदर थाने का घेराव किया. उनका आरोप था कि पुलिस आरोपियों का बचाने का प्रयास कर रही है.

sadar police station gherao
sadar police station gherao
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:47 PM IST

रांची: राजधानी के सदर इलाके में मारपीट के आरोपियों को खुला घूमते देख कोकर के भाभानगर निवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. शनिवार को दोपहर में आक्रोशित दर्जनों महिला-पुरुषों ने सदर थाने का घेराव किया. लोग पुलिस पर आरोपित को बचाने का आरोप लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से की. एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: Human Trafficking: तमिलनाडु से 7 बच्चों का रेस्क्यू, झारखंड प्रवासी नियंत्रण कक्ष की मदद से लाया गया रांची

क्या है पूरा मामला
कोकर के भाभानगर में वैक्सीन कैंप में हुए विवाद के बाद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुहल्लेवासियों ने शनिवार को सदर थाने का घेराव किया. इस दौरान आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. 16 सितंबर को भाभानगर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया था. आरोप है कि वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से हर्ष पाल नाम का युवक स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ उलझ गया. मुहल्लेवासी अमित ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उसके साथ भी गाली-गलौज कर दी. रात में जब अमित अपने घर लौट रहा था तो हर्ष और उसके पुत्रों ने उसके साथ मारपीट की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, लेकिन अगले दिन तीनो को छोड़ दिया. इसी बात को लेकर मुहल्ले के लोगों ने थाना का घेराव किया. कार्रवाई का अश्वासन मिलने के बाद लोग थाना से हटे. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही कार्रवाई होगी.



छात्र का शव बरामद
बीआईटी मेसरा उच्च विद्यालय के छात्र सुनील मुंडा का तीन दिन बाद शव बरामद किया गया. उसका शव बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में स्थित जुमार नदी के दूसरे छोर से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शुगनू बस्ती के रहने वाले 16 साल के किशोर सुनील मुंडा बीते बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने के लिए अपने घर से कादी टोला में रेलवे ब्रिज पहुंचा था. वहां से उसके दोस्तों के साथ सुनील ने भी 40 फीट उंचे ब्रिज से जुमार नदी में स्नान के क्रम में छलांग लगायी थी. उसके अन्य साथी तो नदी से निकल गए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. घटना की जानकारी होने पर सुनील के गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से शव की खोजबीन की. लेकिन सुनील का शव नहीं मिला. इसी बीच पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बीआईटी संस्थान के पीछे से गुजरने वाली नदी में खोजबीन की. इसी क्रम में नदी से सुनील का शव बरामद किया गया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

रांची: राजधानी के सदर इलाके में मारपीट के आरोपियों को खुला घूमते देख कोकर के भाभानगर निवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. शनिवार को दोपहर में आक्रोशित दर्जनों महिला-पुरुषों ने सदर थाने का घेराव किया. लोग पुलिस पर आरोपित को बचाने का आरोप लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से की. एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: Human Trafficking: तमिलनाडु से 7 बच्चों का रेस्क्यू, झारखंड प्रवासी नियंत्रण कक्ष की मदद से लाया गया रांची

क्या है पूरा मामला
कोकर के भाभानगर में वैक्सीन कैंप में हुए विवाद के बाद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुहल्लेवासियों ने शनिवार को सदर थाने का घेराव किया. इस दौरान आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. 16 सितंबर को भाभानगर में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया था. आरोप है कि वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से हर्ष पाल नाम का युवक स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ उलझ गया. मुहल्लेवासी अमित ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उसके साथ भी गाली-गलौज कर दी. रात में जब अमित अपने घर लौट रहा था तो हर्ष और उसके पुत्रों ने उसके साथ मारपीट की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, लेकिन अगले दिन तीनो को छोड़ दिया. इसी बात को लेकर मुहल्ले के लोगों ने थाना का घेराव किया. कार्रवाई का अश्वासन मिलने के बाद लोग थाना से हटे. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही कार्रवाई होगी.



छात्र का शव बरामद
बीआईटी मेसरा उच्च विद्यालय के छात्र सुनील मुंडा का तीन दिन बाद शव बरामद किया गया. उसका शव बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में स्थित जुमार नदी के दूसरे छोर से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शुगनू बस्ती के रहने वाले 16 साल के किशोर सुनील मुंडा बीते बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने के लिए अपने घर से कादी टोला में रेलवे ब्रिज पहुंचा था. वहां से उसके दोस्तों के साथ सुनील ने भी 40 फीट उंचे ब्रिज से जुमार नदी में स्नान के क्रम में छलांग लगायी थी. उसके अन्य साथी तो नदी से निकल गए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. घटना की जानकारी होने पर सुनील के गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से शव की खोजबीन की. लेकिन सुनील का शव नहीं मिला. इसी बीच पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बीआईटी संस्थान के पीछे से गुजरने वाली नदी में खोजबीन की. इसी क्रम में नदी से सुनील का शव बरामद किया गया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.