रांचीः सदर अस्पताल में कोरोना काल के दौरान ड्यूटी दे रहे प्रतिनियुक्ति पर आए पदाधिकारियों को अचानक ही उनके पूर्व के स्थान पर भेजे जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है. इसको लेकर कर्मचारी सदर अस्पताल के लाल बिल्डिंग में बैठकर सिविल सर्जन के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने जांच कार्य को भी पूरी तरह से बाधित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः सदर अस्पताल में आईआरबी जवान ने किया हंगामा, स्टाफ को दी धमकी
हंगामा कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जो अधिकारी कोरोना काल में सदर अस्पताल में लगातार ड्यूटी दे रहे हैं वैसे अधिकारियों को काम खत्म होने के बाद अपने पूर्व के स्थान पर भेजना कहीं से भी जायज नहीं है. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद पूरा जांच प्रभावित हो गया है. जिला के किसी भी क्षेत्र में सदर अस्पताल से लोग जांच करने के लिए नहीं निकले हैं. मोबाइल वैक्सीनेशन वैन टीम और मोहल्ले में लगाए जाने वाले जांच केंद्र भी प्रभावित हुए हैं.
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई ऐसे पदाधिकारी थे जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्ति पर सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन अब संक्रमण कम होने के बाद उन पदाधिकारियों को उनके पूर्व स्थान पर भेजा जा रहा है जिसका विरोध कर्मचारी कर रहे हैं. फिलहाल सभी जांच करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर बैठकर सिविल सर्जन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.