ETV Bharat / city

RPN सिंह ने झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, कहा- कोरोना संकट में बड़े स्तर पर जनता की मदद करेगी पार्टी - झारखंड में आरपीएन सिंह

झारखंड में कांग्रेस अपना मेडिकल कंट्रोल रूम बनाएगी. इसमें डॉक्टरों को भी बैठाया जाएगा ताकि जनता सलाह ले सके. सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को बताएंगे की कोरोना से कैसे जंग जीतना है. इसके अलावा मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करेंगे. ये तमाम बातें झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से झारखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक में कहीं.

rpn-singh-holds-meeting-with-jharkhand-congress-leaders
RPN सिंह ने झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सभी कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटा के मंत्री, पार्टी विधायक और जोनल को-ऑर्डिनेटर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान झारखंड में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई है.

rpn-singh-held-meeting-with-jharkhand-congress-leaders-regarding-corona
वर्चुअल बैठक करते आरपीएन सिंह

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड

कोरोना काल में जनता की मदद किस तरह की जाए इस पर मंथन हुआ. सभी जिलों में पार्टी अपना मेडिकल कंट्रोल रूम बनाएगी, इसमें डॉक्टरों को भी बैठाया जाएगा ताकि जनता सलाह ले सके. सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को बताएंगे की कोरोना से कैसे जंग जीतना है. इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करेंगे. सूबे में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर की कमी बताई जा रही है. किसी व्यक्ति को इन चीजों की जरुरत होगी तो कांग्रेस के कार्यकर्ता यह सब मुहैया कराने में मदद करेंगे.

गरीबों को फ्री राशन मुहैया कराएगी कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. कोरोना काल में कई प्राइवेट अस्पताल मनमानी कीमत मरीजों से वसूल रहे हैं. कोई भी प्राइवेट अस्पताल अगर मनमानी करेगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर मरीजों की मदद करेंगे. गरीब लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ता मुफ्त में राशन मुहैया कराएंगे. झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-राजद महागठबंधन की सरकार है. राज्य सरकार संकट के दौर में जनता की मदद के लिए हरसंभव कदम उठा रही है, लेकिन सरकार के साथ पार्टी स्तर पर भी कांग्रेस कोरोना से जंग लड़ेगी.

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक

झारखंड में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटे में 8075 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से अबतक 2395 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 54816 हैं. अबतक कुल 221489 मामले सामने आए हैं, जबकि 164278 मरीज ठीक हुए हैं.

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सभी कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटा के मंत्री, पार्टी विधायक और जोनल को-ऑर्डिनेटर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान झारखंड में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई है.

rpn-singh-held-meeting-with-jharkhand-congress-leaders-regarding-corona
वर्चुअल बैठक करते आरपीएन सिंह

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड

कोरोना काल में जनता की मदद किस तरह की जाए इस पर मंथन हुआ. सभी जिलों में पार्टी अपना मेडिकल कंट्रोल रूम बनाएगी, इसमें डॉक्टरों को भी बैठाया जाएगा ताकि जनता सलाह ले सके. सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को बताएंगे की कोरोना से कैसे जंग जीतना है. इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करेंगे. सूबे में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर की कमी बताई जा रही है. किसी व्यक्ति को इन चीजों की जरुरत होगी तो कांग्रेस के कार्यकर्ता यह सब मुहैया कराने में मदद करेंगे.

गरीबों को फ्री राशन मुहैया कराएगी कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. कोरोना काल में कई प्राइवेट अस्पताल मनमानी कीमत मरीजों से वसूल रहे हैं. कोई भी प्राइवेट अस्पताल अगर मनमानी करेगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर मरीजों की मदद करेंगे. गरीब लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ता मुफ्त में राशन मुहैया कराएंगे. झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-राजद महागठबंधन की सरकार है. राज्य सरकार संकट के दौर में जनता की मदद के लिए हरसंभव कदम उठा रही है, लेकिन सरकार के साथ पार्टी स्तर पर भी कांग्रेस कोरोना से जंग लड़ेगी.

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक

झारखंड में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटे में 8075 मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से अबतक 2395 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 54816 हैं. अबतक कुल 221489 मामले सामने आए हैं, जबकि 164278 मरीज ठीक हुए हैं.

Last Updated : Apr 29, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.