रांची: रेल मंडल की आरपीएफ बटालियन लगातार लोगों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चला रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन और पटरियों के आसपास रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस विकट परिस्थिति में सहयोग भी कर रहे हैं. इस कड़ी में आरपीएफ की टीम ने अपने वेतन से एक लाख 20 हजार रुपये कंट्रीब्यूट कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए कुछ बचाव सामग्री की खरीदारी की है.
ये भी पढ़ें-जागरूकता के लिए अनोखी मुहिम, दिवारों पर बनाई कोरोना पेंटिंग
आरपीएफ कमांडेंट प्रसाद यादव की पहल पर आरपीएफ ने निर्णय लिया है कि रेलवे स्टेशन और पटरियों के इर्द-गिर्द रहने वाले ग्रामीणों के बीच वह कोविड केयर किट बाटेंगे. संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया, साहिया, वार्ड पार्षद, आंगनबाड़ी सेविकाओं को किट सौंपी जाएगी. जानकारी के मुताबिक टीकाकरण, कोविड-19 टेस्ट और विभिन्न गतिविधियों में फिलहाल ग्रामीण जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इन जनप्रतिनिधियों का सहयोग आरपीएफ की टीम हर कदम पर कर रही है. इस कड़ी में आरपीएफ ने इस तरीके का सहयोग करने का निर्णय लिया.
60 गांव में पहुंचाई जा रही है मदद
इसके तहत आरपीएफ की ओर से 60 गांव में वितरण करने के लिए 600 कोविड केयर किट, 600 पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर की खरीदारी की गई है. सेनेटाइजर, हाथों के दस्ताने पैरासिटामोल टेबलेट, डॉक्सीसाइक्लिन दवा के साथ-साथ अन्य जरूरी सामग्रियां ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के बीच बांटी जाएगी. इसकी जानकारी रांची रेल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने दी है.