ETV Bharat / city

रांचीः दिल्ली के व्यापारी से हजारों की लूट, हथियार सहित दबोच अपराधियों को पब्लिक ने किया पुलिस के हवाले - Robbery from textile businessman

रांची में अपराधियों ने दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी को लूट लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की पकड़ में आए एक अपराधी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पिस्टल बरामद
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:30 AM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड में देर रात अपराधियों ने सिक्सर के दम पर डरा-धमका कर दिल्ली के एक कपड़ा व्यवसायी से हजारों रुपए लूट लिए. इस दौरान भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा और पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, दुती चंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मादन पैसा वसूलने के लिए रांची के सैनिक मार्केट पहुंचे थे. जितेंद्र अपना पैसा वसूलकर अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी अपराधी सलमान और अब्बास आरवन बाइक से व्यवसायी को होटल दी केन के पास रोक लिया. इसके बाद उनके पास रखा 37,500 रुपये लूट ली. यह देख स्थानीय लोग अपराधियों के पीछे दौड़े, लोगों को आता देख अपराधी अपनी बाइक छोड़ पैदल भाग निकले.

वहीं, एकरा मस्जिद के सामने लोगों ने अपराधी अब्बास को पकड़ लिया. जबकि दूसरा सलमान भागने में कामयाब रहा. अब्बास के पास से सिक्सर और लूट की 37,500 रुपये बरामद हुए. इस बीच लोगों ने अब्बास की जमकर धुनाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंचकर हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

मैंने नहीं लूटा- अब्बास

पकड़े जाने के बाद अब्बास ने खूब कहानी गढ़ी. वह कह रहा था कि उसने लूट नहीं की है. वह लूटपाट के आरोपित को खदेड़कर पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ रहा था. कुछ लोगों ने विश्वास किया. लेकिन जिन लोगों ने लूट करते देखा, उन्होंने पहचान की. फिर भी अब्बास कहानी गढ़ता रहा. हालांकि बाद में उसने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया.

खाली सिक्सर से लोगों पर कई बार किया प्वाइंट

अपराधी जब लूटकर भाग रहे थे, उस दौरान वह पिस्टल को लोगों की ओर कर बार-बार प्वाइंट कर रहे थे. लेकिन लोग जल्द ही समझ गए कि पिस्टल खाली है. पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सलमान के कहने पर लूट के लिए साथ गया था. बाइक सलमान की है, जिसे उसने अशोक नगर से लूटा था. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

रांची: राजधानी के मेन रोड में देर रात अपराधियों ने सिक्सर के दम पर डरा-धमका कर दिल्ली के एक कपड़ा व्यवसायी से हजारों रुपए लूट लिए. इस दौरान भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा और पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, दुती चंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मादन पैसा वसूलने के लिए रांची के सैनिक मार्केट पहुंचे थे. जितेंद्र अपना पैसा वसूलकर अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी अपराधी सलमान और अब्बास आरवन बाइक से व्यवसायी को होटल दी केन के पास रोक लिया. इसके बाद उनके पास रखा 37,500 रुपये लूट ली. यह देख स्थानीय लोग अपराधियों के पीछे दौड़े, लोगों को आता देख अपराधी अपनी बाइक छोड़ पैदल भाग निकले.

वहीं, एकरा मस्जिद के सामने लोगों ने अपराधी अब्बास को पकड़ लिया. जबकि दूसरा सलमान भागने में कामयाब रहा. अब्बास के पास से सिक्सर और लूट की 37,500 रुपये बरामद हुए. इस बीच लोगों ने अब्बास की जमकर धुनाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंचकर हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

मैंने नहीं लूटा- अब्बास

पकड़े जाने के बाद अब्बास ने खूब कहानी गढ़ी. वह कह रहा था कि उसने लूट नहीं की है. वह लूटपाट के आरोपित को खदेड़कर पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ रहा था. कुछ लोगों ने विश्वास किया. लेकिन जिन लोगों ने लूट करते देखा, उन्होंने पहचान की. फिर भी अब्बास कहानी गढ़ता रहा. हालांकि बाद में उसने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया.

खाली सिक्सर से लोगों पर कई बार किया प्वाइंट

अपराधी जब लूटकर भाग रहे थे, उस दौरान वह पिस्टल को लोगों की ओर कर बार-बार प्वाइंट कर रहे थे. लेकिन लोग जल्द ही समझ गए कि पिस्टल खाली है. पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सलमान के कहने पर लूट के लिए साथ गया था. बाइक सलमान की है, जिसे उसने अशोक नगर से लूटा था. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.

Intro:रांची के मेन रोड में शुक्रवार देर रात अपरधियो सिक्सर के बल दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी को लीया। लेकिन स्थानीय लोागें की हिम्मत दिखाने से लूट वाली जगह से हमज 300 मीटर की दूरी पर अपराधी पकड़े गए। पहले उसकी धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मादन पैसा वसूलने के लिए रांची के सैनिक मार्केट पहुंचे थे। वे अपना पैसा वसूलकर अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान हिंदपीढ़ी नाला रोड निवासी अपराधी सलमान और अब्बास आरवन फाइव बाइक से व्यवसायी को होटल दी केन के पास रोक लिया। इसके बाद उनके पास रखा 37,500 रुपये लूट ली। लूट के दौरान वहां अफरा-तफरी भी मची। यह देख स्थानीय लोग अपराधियों के पीछे दौड़े। लोगों को आता देख अपराधी अपनी बाइक छोड़ पैदल भाग निकले। 

एक अपराधी भाग निकला : 

इसबीच लोगों ने हिम्मत दिखाई और अपराधियों का पीछा किया। पीछा करते हुए एकरा मस्जिद के सामने वहां कुछ लोगों ने आगे से घेरा। इससे एक अपराधी अब्बास पकड़ा गया। जबकि दूसरा सलमान भागने में कामयाब रहा। लोगों ने पकड़ा, तो उसके पास से सिक्सर और लूट की 37,500 रुपये बरामद भी हो गया। लोगों ने अब्बास की जमकर धुनाई कर रहे थे। इसबीच वहां हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। शनिवार को अपराधी जेल भेजा जाएगा। 


मैंने नहीं लूटा, अपराधी को खदेड़ रहा था...

पकड़े जाने के बाद अब्बास ने खूब कहानी गढ़ी। वह कह रहा था कि मैंने लूट नहीं की है। मैं लूटपाट के आरोपित को खदेड़कर पकडऩे के लिए पीछे-पीछे दौड़ रहा था। कुछ लोगों ने विश्वास किया। लेकिन जिन लोगों ने लूट करते देखा, वे पहचान गए और जमकर पीटा। फिर भी वह कहानी गढ़ता रहा। पुलिस जब उसे थाने ले गई और पूछताछ की तो खूब भरमाने की कोशिश की। हालांकि बाद में लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। 


खाली था सिक्सर, लोगों पर कई बार किया प्वाइंट : 

अपराध्री जब लूटकर भाग रहे थे, उस दौरान वह पिस्टल को लोगों की ओर कर बार-बार प्वाइंट कर रहा था। लेकिन लोग समझ गए कि पिस्टल खाली था। इससे पीछा करते रहे। पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सलमान के कहने पर लूट के लिए साथ गया था। बाइक सलमान की थी। जिसे उसने अशोक नगर से लूटा था। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है। पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.