बेड़ो, रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड़ के केनाभिट्ठा गांव और टेंगरिया गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया. सांसद सुदर्शन भगत और विधायक बंधु तिर्की ने चान्हो प्रखंड के आदिवासी टोला में संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया.
वहीं, बेड़ो के जरिया पंचायत के ग्राम टेंगरिया से हरिजन टोली तक 2.320 किमी और नेहालु पंचायत के L031 से खिरदा तक 3.660 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, चान्हो आदिवासी टोला में 1.20 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- सांसद संजय सेठ का कांग्रेस पर वार, बोले- कृषि बिल पर किसानों को बरगला रही, बहा रही सिर्फ घड़ियाली आंसू
मौके पर सुदर्शन भगत और विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आम लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. दोनों सड़क निर्माण की मांग क्षेत्र के ग्रामीण बरसों से करते आ रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.