रांचीः 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 26वां स्थापना दिवस मनाय गया. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस दिवस विशेष को मनाया. इस दौरान पार्टी को झारखंड में और मजबूत करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और संकल्प लिया गया. इस कड़ी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि शोषित, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज बनने वाली है हमारी पार्टी है. आज देश में जिस तरीके से नफरत फैलाने वाली पार्टी हर तरफ नफरत फैला रही है. उसे जड़ से उखाड़ने का लक्ष्य है. लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ हर तबके के लोगों को आरजेडी के साथ जोड़ना ही आरजेडी का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आरजेडी जिस तेवर के साथ पहले था. उसी तेवर में एक बार फिर से अपना पार्टी को मजबूत करेगी. लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ होकर जनता और कार्यकर्ताओं के बीच में आएंगे. ईश्वर से कामना करते हैं कि लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होकर कार्यकर्ताओं के बीच लौटेंगे.
जयप्रकाश नारायण यादव ने यह भी कहा कि यह पार्टी अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं करती है. युवा कार्यकर्ता हो या फिर आरजेडी के नेता सभी लोग अपनी विचारधारा को बढ़ा रहे हैं. सांप्रदायिक ताकतें इस देश में उभरकर सामने आ रही हैं. उन ताकतों को रोकने का काम सिर्फ आरजेडी ही करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के 26 वें स्थापना दिवस के दिन विचार विमर्श किया गया है.