रांची: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में आरोपी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 313 का बयान 16 जनवरी को दर्ज होना है. इस मामले की सुनवाई सीबीआई के स्पेशल जज एसके शशि की अदालत में चल रही है. एक लंबे अरसे के बाद लालू प्रसाद यादव को जेल की चहारदीवारी से बाहर लाया जाएगा. ऐसे में आरजेडी के समर्थकों में अपने नेता को देखने को लेकर आंखों में बेताबी झलक रही है.
बहुचर्चित चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर सीबीआई की विशेष अदालत में 16 जनवरी को हाजिरी लगानी पड़ेगी. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में अभियुक्तों का बयान दर्ज किया जा रहा है. दरअसल, अभियुक्तों का 313 का बयान जज के सामने कराया जाता है जिसको लेकर गुरुवार लालू प्रसाद यादव को तारीख निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: सदर अस्पताल में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, कुत्ते के शिकार हुए मरीज परेशान
इस खबर को सुनने के बाद लालू समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है और कार्यकर्ता उन्हें देखने को व्याकुल हैं. कार्यकर्ताओं की माने तो कई सालों से उन्होंने अपने मसीहा को नहीं देखा है, क्योंकि वह जेल में बंद हैं. हालांकि, जेल मेनुअल के मुताबिक हर शनिवार तीन लोगों को लालू प्रसाद यादव से मिलने दिया जाता है, लेकिन वह चुने लोग होते हैं. ऐसे में हर बार दूरदराज इलाकों से आए लालू के समर्थक निराशा के साथ ही लौट जाते हैं.