रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के दिए गए बयान को हास्यास्पद बताया है. जिसमें उन्होंने मधुपुर में अपने दल के प्रत्याशी के नामांकन के समय कहा कि मधुपुर सीट भाजपा की झोली में डालिए और 10 मई को झारखंड में भाजपा की नई सरकार बनाइए. मनोज कुमार ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के तमाम नेता दिन में सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रांची: कृषि उपकरण पंप सेट की खरीद में घोटाला! कृषि मंत्री ने विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश
राजद प्रवक्ता डॉ. मनोज ने कहा कि भाजपा को तो अपने प्रत्याशी पर से तो भरोसा उठ ही गया, जनता पर भी भरोसा नहीं रहा. खरीद फरोख्त के भरोसे झारखंड में सरकार बनाना चाहती है. भ्रस्टाचार को बढ़ावा देना भ्रस्टाचार में लिप्त रहना भाजपा की फितरत में है. सत्ता जाने के बाद भाजपा नेता बेचैन हैं और बेचैनी हर पल सताते रहेगी और जब से बाबूलाल अपने कूनबे के साथ भाजपा में समर्पित हुए हैं तब से बेचैन है. खासकर जब विधनसभा में विपक्ष के नेता भी नहीं बन पा रहे हैं तो बेचैनी लाजिमी है, लेकिन इतनी भी बेचैनी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.