रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बिहार के नेता शिवानंद तिवारी और झारखंड के नेता संजय सिंह यादव ने मुलाकात की है. दोनों नेता आरजेडी से जुडे़ हैं और अपने नेता का हाल जानने के लिए वे रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. संजय सिंह झारखंड राजद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए लालू प्रसाद ने दिशा निर्देश दिए होंगे.
ये भी पढ़ें- जेल मैनुअल को लेकर जिला प्रशासन सख्त, बिना इजाजत लालू से मिलने की परमिशन नहीं
शनिवार को लगता है रिम्स में सियासी जमावड़ा
जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से मुलाकात का दिन शनिवार को तय किया गया है. लिहाजा बिहार और झारखंड के सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता अपने नेता से मुलाकात के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. शिवानंद तिवारी और संजय सिंह ने भी इसी नियम के तहत लालू प्रसाद से मुलाकात की है.
सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी केस में सीबीआई कोर्ट ने 5 साल जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. स्वास्थ्य को देखते हुए लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. लेकिन जेल मैनुअल के अनुसार वे शनिवार को छोड़कर किसी दूसरे दिन बाहरी लोगों से नहीं मिल सकते हैं.