रांची: चारा घोटाला के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने बाद उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. अदालत के इस फैसले से जहां आरजेडी कार्यकर्ता निराश और मायूस हैं वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की चांदी हो गई है.
ये भी पढ़ें- fodder scam : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई
रिम्स के दुकानदारों की बढ़ गई है आमदनी
लालू प्रसाद के रिम्स में भर्ती होने के बाद उनसे मिलने वालों का तांता दिन भर अस्पताल परिसर में लगा रहता है. बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता रोजाना उनसे मुलाकात के लिए रिम्स पहुंच रहे हैं. जिसका फायदा रिम्स में मौजूद दुकानदारों को हो रहा है. पेइंग वार्ड के बाहर में ठेला खोमचा लगाने वाले बताते हैं कि जब भी लालू यादव रिम्स पहुंचते हैं वैसे ही उनकी भी बिक्री भी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- Video: लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने पर आरजेडी समर्थकों में मायूसी
बढ़ गई है चाय नाश्ता की बिक्री
रिम्स के दुकानदार बताते हैं कि दिन भर अस्पताल परिसर में कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा लगा रहता है. जिससे उनके दुकान पर खाने पीने वालों की भीड़ लगी रहती है. दुकानदारों ने बताया कि लालू यादव के आने के बाद पुलिसकर्मियों की भी हलचल बढ़ जाती है जो समय समय पर खाने पीने के लिए हमारी दुकान से सामान खरीदते हैं. ऐसे में आम दिनों की तुलना में उन्हें ज्यादा मुनाफा हो रहा है. स्थानीय दुकानदार कहते हैं कि लालू यादव जहां जाते हैं वहां पूरे क्षेत्र की रौनक बढ़ जाती है. अभी रिम्स में रौनक बढ़ा हुआ है जिसका फायदा उन्हें हो रहा है.