ETV Bharat / city

रिम्स शासी परिषद की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डॉ कामेश्वर प्रसाद होंगे नए निदेशक - रिम्स शासी परिषद की खबरें

रिम्स में बुधवार को शासी परिषद की बैठक हुई. करिब 13 महीने बाद इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 23 प्रस्तावों पर सहमति बनी.

RIMS Governing Council Meeting in ranchi, News of RIMS Governing Council, 23 Agendas Sealed at RIMS Governing Council Meeting, रांची में रिम्स शासी परिषद की बैठक, रिम्स शासी परिषद की खबरें, रिम्स शासी परिषद की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 11:40 PM IST

रांची: बुधवार को 13 महीनों के बाद रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई. बैठक में 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी. 2019 में शासी परिषद की बैठक हुई थी, जिसके बाद इस साल बैठक का आयोजन किया गया.

जानकारी देती निदेशक मंजू गाड़ी और स्वास्थ्य मंत्री

बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

  • डॉ. कामेश्वर प्रसाद को रिम्स के नए निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की हुई संपुष्टि.
  • रिम्स में गरीब मरीजों के भोजन के लिए सरकार की तरफ से दिया जाएगा 150 रुपए. पहले मरीज के भोजन के लिए 93 रुपए कराया जाता था मुहैया.
  • तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में 145 लोगों की होगी नियुक्ति.
  • इसके अलावा 14 ओटी टेक्नीशियन और 25 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति पर भी बनी सहमति.
  • 362 नर्स की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है और आने वाले समय में 370 नर्स की नियुक्ति के लिए फिर से नया विज्ञापन निकाला जाएगा.
  • रिम्स में जितने भी नियमित कर्मी हैं सहानुभूति के तहत उनका हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा, जो अनुबंध पर बहाल हैं उन्हें भी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, लेकिन उनका हेल्थ कार्ड नहीं बनेगा.
  • न्यूरो सर्जरी विभाग में समान खरीदने के लिए 36,78,500 रुपए का आवंटन.
  • अंकेक्षक अधिकारी राजकुमार प्रसाद को एक साल का अवधि विस्तार दिया गया. इसके साथ ही नए अंकेक्षक अधिकारी की नियुक्ति की सहमति भी दी गई.
  • वित्तीय सलाहकार को भी 1 वर्ष की अवधि दी गई.
  • रिम्स की जीबी बैठक में गाड़ी खरीदने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है.
  • बैठक में जीबी के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक मंजू गाड़ी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.

रांची: बुधवार को 13 महीनों के बाद रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई. बैठक में 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी. 2019 में शासी परिषद की बैठक हुई थी, जिसके बाद इस साल बैठक का आयोजन किया गया.

जानकारी देती निदेशक मंजू गाड़ी और स्वास्थ्य मंत्री

बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

  • डॉ. कामेश्वर प्रसाद को रिम्स के नए निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की हुई संपुष्टि.
  • रिम्स में गरीब मरीजों के भोजन के लिए सरकार की तरफ से दिया जाएगा 150 रुपए. पहले मरीज के भोजन के लिए 93 रुपए कराया जाता था मुहैया.
  • तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में 145 लोगों की होगी नियुक्ति.
  • इसके अलावा 14 ओटी टेक्नीशियन और 25 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति पर भी बनी सहमति.
  • 362 नर्स की नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है और आने वाले समय में 370 नर्स की नियुक्ति के लिए फिर से नया विज्ञापन निकाला जाएगा.
  • रिम्स में जितने भी नियमित कर्मी हैं सहानुभूति के तहत उनका हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा, जो अनुबंध पर बहाल हैं उन्हें भी स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, लेकिन उनका हेल्थ कार्ड नहीं बनेगा.
  • न्यूरो सर्जरी विभाग में समान खरीदने के लिए 36,78,500 रुपए का आवंटन.
  • अंकेक्षक अधिकारी राजकुमार प्रसाद को एक साल का अवधि विस्तार दिया गया. इसके साथ ही नए अंकेक्षक अधिकारी की नियुक्ति की सहमति भी दी गई.
  • वित्तीय सलाहकार को भी 1 वर्ष की अवधि दी गई.
  • रिम्स की जीबी बैठक में गाड़ी खरीदने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है.
  • बैठक में जीबी के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक मंजू गाड़ी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.
Last Updated : Oct 14, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.